सम्पर्क पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लॉकवार होंगे प्रशिक्षण - JALORE NEWS
Block-wise-training-will-be-done-to-solve-technical-problems-on-Sampark-Portal |
सम्पर्क पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लॉकवार होंगे प्रशिक्षण - JALORE NEWS
जालोर ( 25 जुन 2022 ) राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जनसामान्य की शिकायतों को त्वरित निस्तारित करने में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं संबंधित कार्मिकों (राजस्थान संपर्क पोर्टल) के लिए ब्लॉकवार प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 28 जून को प्रातः 11 बजे सायला व सायं 4 बजे बागोड़ा बलॉक, 5 जुलाई को प्रातः 11 बजे भीनमाल व सायं 4 बजे जसवंतपुरा ब्लॉक, 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे रानीवाड़ा ब्लॉक, 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे सांचौर व सायं 4 बजे चितलवाना व सरनाऊ ब्लॉक तथा 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे जालोर व सायं 4 बजे आहोर ब्लॉक का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। उक्त सभी प्रशिक्षण संबंधित पंचायत समिति के सभागार में आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने निर्देशित किया है कि समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) योगेश कुमार व सूचना सहायक महेन्द्र सिंह राठौड़ को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें