संपर्क पोर्टल पर दर्ज 60 दिन से पुराने प्रकरणों का जल्द से जल्द करें निस्तारण - JALORE NEWS
weekly-review-meeting |
साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - weekly review meeting
जालोर ( 6 जून 2022 ) अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी संपर्क पोर्टल पर 60 दिवस की अवधि से पुराने प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताजिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को घरेलू कनेक्शन एवं कृषि कनेक्शन से संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में उचित निस्तारण कर आमजन को राहत देने की बात कही।
उन्हांने जिले में कृषि कनेक्शनों की स्थिति एवं कृषकों को दी जा रही बिजली पर रिपोर्ट देख अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही कुसुम सी योजना के संबंध में प्रगति जांची।
उन्होंने जून माह में किये गये राशन वितरण एवं एनएफएस में प्राप्त आवेदनों पर रिपोर्ट देख रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने जिले में लंपी स्किन डिजीज के संबंध में गौशालाओं में सर्वे करवाकर संक्रमित गौवंश का उपचार करने के निर्देश दिये साथ ही जिले में चारा डिपो पर चारे की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में रिपोर्ट पेश करने की बात कही।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राजीव गांधी जल संचय योजना में हुए कार्यों की प्रगति देखी गई एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से फॉर्म पौण्ड निर्माण एवं तारबंदी योजना में प्राप्त हुए आवेदनों की स्थिति देखी। उन्हांने नगरपरिषद को वार्डों की सफाई एवं आवारा पशुओं की धरपकड़ कर गौशालाओं को सुपुर्द करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से एकल प्रयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने जा रहा है जिस पर सरकारी कार्यालय पहल करते हुए 15 जून तक सरकारी कार्यालयों को एकल प्रयोग प्लास्टिक मुक्त बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चूण्डावत, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह, जिला रोजगार अधिकारी आनंद कुमार सुथार समेत अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें