दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत - JALORE NEWS
![]() |
A-young-man-died-in-a-collision-between-two-bikes |
दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जुलाई 2022 ) शनिवार जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कानिवाड़ा मोड़ पर दो बाइकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत में 01 की मोके पर ही हुई मौत , वही तीन गंभीर घायल घायलों को जालोर की 108 एम्बुलेंस के सहित से जालोर राजकीय ट्रॉमा सेंटर लेकर आये !
जिस दौराना पायलट इकबाल खान एवम के एएमटी नवीन कुमार वही पायलट गोविंद कुमार व एएमटी भवानी शंकर को सूचना मिलते ही घटना स्थालों पर पहूचें ! जहां ड्यटी पर तैनात डॉ वीपी मीणा सहित स्टॉप द्वारा उपचार किया गया वही दो की हालत गम्भीर होने से उपचार के बाद किया रेफर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कोतवाली एएसआई अमरसिंह मय जाब्ते पहुचे मोके पर पहुचकर जुटी जाच के दौराना में एक युवक की मौत की पहूँचती हूआ !
जांच अधिकारी मूलचंद ने बताया कि बाइक की आमने सामने की टक्कर में मेडा उपरला निवासी वीरमाराम (30) पुत्र कुयाराम सरगरा की मौत हो गई। वहीं दोनों बाइक पर सवार तीन युवक घायल भी हो गए। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ शव परिजनों केा सुपुर्द किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें