तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम दुध बरामद के साथ 01 आरोपी गिरफतार - JALORE NEWS
![]() |
Action-against-smugglers-01-kg-500-grams-of-illegal-opium-milk-recovered |
तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम दुध बरामद के साथ 01 आरोपी गिरफतार - JALORE NEWS
जालोर ( 13 जुलाई 2022 ) जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।जिसकों लेकर जालोर पुलिस की विशेष शाखा और झाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम दुध बरामद के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल होने की सूचनाएं पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी।
झाब थानाधिकारी रेवन्तसिह ने बताया कि हर्ष वर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जिला जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धडपकड़ अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं रूपसिंह ईन्दा वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन दिनांक 12.07.2022 को रेवन्तसिह थानाधिकारी झाब व लालाराम डीएसटी प्रभारी मय जाब्ता द्वारा सरहद सारियाणा में मुखबीर ईतला अनुसार मनजीराम पुत्र जवारामजी जाति कलबी के निवास स्थान पर दबिश दी जाकर मनजीराम के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ अफीम दुध 1.500 किलोग्राम जब्त किया गया ।
मुलजिम मनजीराम को गिरफतार किया जाकर मुलजिम के एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर अभियुक्त आरोपी मनजीराम पुत्र जवाराम कलबी के घर पर दबिश लेकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के बारे में मादक पर्दाथ की खरीद फरोक्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें