भाजयुमो राजस्थान ने सौंपा पांच लाख की राशी सहायतार्थ प्रदान की - JALORE NEWS
![]() |
BJYM-Rajasthan-handed-over-an-amount-of-five-lakhs-for-assistance |
भाजयुमो राजस्थान ने सौंपा पांच लाख की राशी सहायतार्थ प्रदान की - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जुलाई 2022 ) उदयपुर में हुई कन्हैयालाल हत्याकांड के पश्चात देश भर से उनके परिवार हेतु आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जा रही है। इसी कडी़ में भाजयुमो राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में 5,00,000/-पांच लाख रूपये की राशी सहायतार्थ प्रदान की एवं जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार जिले भर से पदाधिकारीयो द्वारा एकत्रित की गई आर्थिक सहयोग राशि (65,302/-) रुपये की धनराशी एकत्रित कि गई। जिसे भाजयुमो जालोर प्रतिनिधि मण्डल द्वारा भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष की उपस्थिति में कन्हैयालाल के परिवार को सौंपी गई। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने उदयपुर में दिवंगत कन्हैयालाल के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अशोकसिंह जैतावत, जिला मंत्री राहुल व्यास, जिला मंत्री विकास सोलंकी, जीवाणा मण्डल अध्यक्ष दशरथ सिंह भाटी, भीनमाल नगर महामंत्री नटवर त्रिवेदी,भंवर सोलंकी, दिग्विजयसिंह देवड़ा एवं हेमन्त मकवाणा मौजूद रहे!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें