6 बीमा रथों के माध्यम से कृषकों को फसल बीमा के लिए किया जा रहा जागरूक - JALORE NEWS
![]() |
Farmers-are-being-made-aware-about-crop-insurance-through-6-insurance-chariots |
6 बीमा रथों के माध्यम से कृषकों को फसल बीमा के लिए किया जा रहा जागरूक - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जुलाई 2022 ) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में 6 बीमा रथों के माध्यम से कृषकों को फसल बीमा के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे कृषकों में काफी अच्छा रूझान देखा जा रहा है।
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 181000 से अधिक बीमा पॉलिसी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर पंजीकृत हो चुकी हैं। जिले में 6 बीमा रथ जिले के लिए अधिकृत है। अधिकृत फसल बीमा कंपनी बजाज एलायन्ज जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा इन बीमा रथों के माध्यम से जिले के समस्त गांवों में 20 जुलाई तक फसल बीमा के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कम वर्षा होने, अत्यधिक वर्षा होने, जल प्लावन होने, कटी हुई फसल के खेत में रहने एवं वर्षा से नुकसान होने तथा सात वर्ष की अधिसूचित बीमा इकाई क्षेत्र (पटवार मंडल) के औसत उपज से कम उपज होने की स्थिति में कृषकों को होने वाले संभावित नुकसान का आच्छादन इस योजना में किया गया है। गत वर्ष कम वर्षा होने के कारण जालोर जिले में फसल नष्ट हो गई थी। कृषकों द्वारा गत वर्ष खरीफ 2021 में फसल बीमा करवाये जाने के कारण जिले के लगभग 10.72 लाख बीमा पॉलिसी पर बीमा कंपनी द्वारा लगभग 376 करोड रूपये का बीमा क्लेम कृषकों के खाते में भुगतान किया गया हैं। जिसमें आहोर तहसील में 133 करोड रू., जालोर तहसील 32.2 करोड रू., बागोडा तहसील में 36.55 करोड रू., भीनमाल तहसील में 14.51 करोड रू., जसवन्तपुरा तहसील में 22.77 करोड रू, चितलवाना तहसील में 25.89 करोड रू, रानीवाडा तहसील मे 33.72 करोड रू., सांचोर तहसील में 43 करोड एवं सायला तहसील में 34.43 करोड रू. का भुगतान कृषकों के खाते में बीमा कंपनी द्वारा किया जा चुका है।
खरीफ 2022 में फसलों का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। अतः कृषकों से अनुरोध है कि वे नजदीकी बैंक शाखा, ई-मित्र अथवा जनसेवा केन्द्र या स्वयं के मोबाईल से फारमित्रा ऐप डाउनलोड कर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।
कृषि विभाग के उप निदेशक ने बताया कि कृषक बीमा योजना से संबंधित जानकारी के लिए कंपनी के कार्मिकों से संपर्क कर सकते है जिनमें राजेन्द्र िंसंह के मो.नं. 8426829200, राघवेन्द्र सिंह के मो.नं. 7009953276, विक्रम कुमार जालोर के मो.नं. 8385867306, रविन्द्र सैन आहोर के मो.नं. 8005855054, सुरेश कुमार चितलवाना के मो.नं. 9549325613, प्रवीण कुमार सांचौर के मो.नं. 6375613292, रूपेश कुमार जसवन्तपुरा के मो.नं.-8290321839, चंदुलाल रानीवाडा के मो.नं. 8875313087, बाकाराम भीनमाल के मो.नं.-9672311612, दिनेश कुमार सायला के मो.नं.9983612031 व पृथ्वीराज सिंह बागोडा के मो.नं.-8696763901 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें