सरकारी स्कूल के बच्चों ने धूप में किया प्रदर्शन, खेत में बुवाई, रास्ते पर अतिक्रमण - JALORE NEWS
How-to-reach-school-District-Collector-took-immediate-cognizance-officials-reached-the-spot |
कैसे पहुंचें स्कूल , जिला कलेक्टर ने लिया तुरंत संज्ञान, मौके पर पहुंचे अधिकारी - How to reach school, District Collector took immediate cognizance, officials reached the spot
जालोर ( 9 जुलाई 2022 ) जिले में सरकारी स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को रास्ता तक नहीं मिल रहा है। जिस खेत से होकर बच्चे स्कूल आते थे उस खेत में किसान ने बुवाई कर के रास्ता बंद कर दिया। परेशान बच्चों ने स्कूल के बाहर धूप में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और रास्ते की मांग की, मामला जिले के बागोड़ा उपखंड के निकट आलमजी धोरा राजकीय उच्च प्राथमिक का है जंहा खेत में बुवाई को लेकर रास्ता बंद कर दिया गया, जिसके चलते स्कूल तक पहुंचने में बच्चो का रास्ता बंद हो गया, स्कूल में 300 बच्चे, 11 टीचर व 2 सहायक हैं। स्कूल आने में परेशानी के चलते टीचर, अभिभावक व बच्चों ने स्कूल के बाहर ही धूप में प्रार्थना की और प्रशासन ने रास्ता दिलाने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक करीब 20 साल पहले गांव के ही भामाशाह ने स्कूल के लिए खेत दान किया था। खेत में स्कूल का भवन तो मिल गया लेकिन मेन रोड से करीब डेढ़ बीघा अंदर बने इस स्कूल तक पहुंचने का कोई निश्चित रास्ता नहीं था। आस-पास के बच्चे खेतों से होकर ही स्कूल पहुंचते थे। स्कूल तक आने वाले रास्ते पर अतिक्रमण हो चुका है। ऐसे में बच्चे व स्टाफ एक किसान के खेत से होकर स्कूल पहुंच रहे थे। किसान ने बारिश के बाद खेत में बुवाई कर दी और रास्ता रोक दिया। इसके बाद से बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत हो रही है। शुक्रवार को स्कूल के बाहर ही बच्चों, अभिभावकों व स्टाफ ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से रास्ता मुहैया कराने की मांग की। ग्रामीण जैसाराम ने कहा कि सरकारी रिकॉड में स्कूल तक जाने का रास्ता है। लेकिन उस पर अतिक्रमण हो गया। एक छात्र राकेश का कहना है कि रास्ता बंद होने से हम किसी के खेत से स्कूल जाते थे, उन्होंने ने भी बारिश के बाद बुवाई करने को लेकर रास्ता बंद कर दिया।
जिला कलेक्टर ने लिया संज्ञान
जिले में सरकारी स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को रास्ता तक नहीं मिल रहा है। जिस खेत से होकर बच्चे स्कूल आते थे उस खेत में किसान ने बुवाई कर के रास्ता बंद कर दिया। परेशान बच्चों ने स्कूल के बाहर धूप में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और रास्ते की मांग की, जिस जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर निशांत जैन ने तुरंत कार्यवाही करते हुये मौके पर पुलिस प्रशासन, तहसीलदार सहित अधिकारियो को भेज खेत मालिक से रास्ता खुलवाया गया,
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें