जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेवतडा में सीएचसी के लिए भूमि आवंटन का किया अवलोकन - JALORE NEWS
![]() |
Observed-land-allocation-for-CHC-in-Revatda |
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेवतडा में सीएचसी के लिए भूमि आवंटन का किया अवलोकन - JALORE NEWS
जालोर ( 10 जुलाई2022 ) जिला कलेक्टर निशांत जैन एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने रविवार को ग्राम पंचायत रेवतडा में भामाशाह द्वारा निर्माणाधीन हो रहे उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ-साथ सीएचसी तथा राजकीय महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि का अवलोकन किया l जिला कलेक्टर ने रेवतडा में पाबू देवी औटमल गोरा चैरिटेबल ट्रस्ट रेवतडा की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवतडा के नवीन भवन का निर्माण कार्य लगभग चार करोड़ की लागत का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की l
उन्होंने रेवतडा में मुख्यमंत्री बजट घोषणा में राजकीय महाविद्यालय की वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि को भी देखा ! उन्होंने जोगराज जैन गोल्ड मेडल की ओर से उनके ट्रस्ट पाबू देवी औट मल गोरा जी चैरिटेबल ट्रस्ट रेवतडा द्वारा प्रस्तावित सीएचसी के नवीन निर्माण के लिए आवंटित भूमि को देखकर भामाशाह से चर्चा की l
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भामाशाह का जिले में सहयोग प्रशंसनीय है l उन्होंने भामाशाह जुगराज जैन गोल्ड मेडल परिवार द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में गांव में करवाए जाने वाले विकास कार्यों की प्रशंसा की l
इस अवसर पर सायला उपखंड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, सायला बीसीएमओ, जालौर महाविद्यालय के प्राचार्य अर्जुन सिंह उज्जवल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक चुन्नीलाल मेघवाल ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार ,तहसीलदार सहित भामाशाह के परिवार जन एवं ग्राम वासी उपस्थित थे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें