अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के 75 वे वर्ष में प्रवेश होने पर खेल कूद प्रत्योगिता का आयोजन किया - JALORE NEWS
![]() |
Organized-a-sports-competition-on-entering-the-75th-year |
अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के 75 वे वर्ष में प्रवेश होने पर खेल कूद प्रत्योगिता का आयोजन किया - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जुलाई 2022 ) अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के 74 वे स्थापना दिवस पर सम्पन्न होने पर खेल कूद प्रत्योगिता का आयोजन किया गया विध्यार्थी परिषद अपने 75 वे वर्ष में प्रवेश होने पर इकाई जालोर द्वारा द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेडियम में खेल कूद प्रत्योगिता का आयोजन किया
जिल संयोजक रूपेन्द्र सिंह सामुजा ने बताया की विध्यार्थी परिषद द्वारा इस दिन को विध्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें कई खेल कूद प्रत्योगिता करवाई गयी जालोर की कई टीमों ने बढ़ चढ़कर इसमें भाग लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में विध्यार्थी परिषद के पूर्व ज़िला संयोजक हीनल व्यास उपस्थित रहे !
व्यास ने परिषद के 74 वर्षों में हुए कार्यों एवं लक्ष्यों के बारे में बताया खेल कूद प्रत्योगिता किशोर वर्ग में 100 मिटर दौड प्रथम स्थान सेंट अनस विद्यालय के अनिल द्वितीय स्थान आशीष बाल वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विनयप्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान अतुल गर्ग ने प्राप्त किया महिला वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान जयश्री द्वितीय स्थान निका कवर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रानी लक्ष्मीबाई दल द्वितीय स्थान सेंट अनस स्कूल ने प्राप्त किया !
इस मौक़े पर अभाविप जिला सहसंयोजक राम सिंह कुंडल कल्याण सिंह मुकेश राकेश हरीश निलेश इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें