जालोर ईदगाह में नमाज अदा कर मांगी अमन - चैन की दुआ , मोमिनों को ईद की मुबारकबाद - JALORE NEWS
![]() |
Prayers-for-peace-sought-afteroffering-Namaz-in-Jalore-Idgah-Eid-Mubarak-to-the-believers |
जालोर ईदगाह में नमाज अदा कर मांगी अमन - चैन की दुआ , मोमिनों को ईद की मुबारकबाद - JALORE NEWS
जालोर ( 10 जुलाई 2022 ) रविवार जालोर मुख्यालय सहित जिले भर में ईदुल अदा का त्यौहार शांति और उत्साह के साथ मनाया । इस मौके पर जालोर की ईदगाह मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की और खुदा से अमन - चैन की दुआएं मांगी । इस अवसर पर ईद की नमाज सुबह 8 बजे शहर स्थित ईदगाह में हजारों की तादात में अकीदत मंदों ने जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना शफी मोहम्मद की इमामत में नमाज अदा की तथा नमाज के बाद मौलाना ने खुतबा पेश किया ।
बाद नमाज के हजारो हाथ उठे दुआ में ओर देश और दुनिया मे अमन चैन ओर खुशहाली की दुआ मांगी ! नमाज के बाद लोग एक - दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी । इस दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही ।इस अवसर जनप्रतिनिधियों सहित प्रशानिक पदाधिकारियों सहित कई मौजीज थे ! ईदगाह में जालोर जामा मस्जिद के इमाम सफी मोहम्मद अकबरी और नमाजियों ने अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी और बारिश की कामना की । इसके बाद कब्रिस्तानों पर जाकर फूल चढ़ा कर फातिया पढ़ी । इस दौरान जिला प्रशासन रहा मौजूद नमाज के दौरान जालोर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा ।
जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जाप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे । एडीएम राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनुकृति उज्जैनिया , एसडीएम दिनेश धाकड़ , नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह सोलंकी , उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण , कोतवाल अरविंद कुमार पुरोहित , कांग्रेस के मिश्रीमल गहलोत व कर्मचारी सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें