जिले में 3 पंचायत स्तरीय नंदीशाला का चयन - JALORE NEWS
Selection-of-3-Panchayat-level-Nandishala-in-the-district |
जिले में 3 पंचायत स्तरीय नंदीशाला का चयन - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जुलाई 2022 ) जिला गोपालन समिति के पदेन अध्यक्ष व जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में जिले में पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला की स्थापना एवं नंदीशाला में आधारीभूत परिसंपतियों के निर्माण के लिए कार्यसंस्था के रूप में 3 पंचायत स्तरीय नंदीशाला का चयन किया गया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. पूनाराम मेंशन ने बताया कि कार्यकारी संस्था का चयन करने के लिए ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया के तहत निविदा शर्तों की पात्रतानुसार जिले में सांचौर व रानीवाड़ा के लिए श्री सत्यपुर गौसेवा मण्डर सांचौर तथा जालोर पंचायत समिति के लिए श्री खेतेश्वर गौशाला आश्रम खिरोडी का चयन किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम चरण (माह अप्रेल, मई, जून व जुलाई) 120 दिवस की सहायता राशि के लिए जिला कलक्टर द्वारा जिले की समस्त गौशाला का भौतिक सत्यापन के आदेश जारी किये गये है जिसके तहत समस्त गौशाला प्रबंधकों को निर्देशित किया गया हैं कि वे 31 जुलाई, 2022 तक गौशालाओं के भौतिक सत्यापन संबंधित तहसीलदार एवं मनोनीत पशु चिकित्साधिकारी से करवाया जाना सुनिनिश्चित करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें