सीनियर नर्सिंगअधिकारी को राजपत्रिक अधिकारी दर्जा मिले - जिलाध्यक्ष नर्सेज - JALORE NEWS
Senior-Nursing-Officer-to-get-gazetted-officer-status |
सीनियर नर्सिंगअधिकारी को राजपत्रिक अधिकारी दर्जा मिले - जिलाध्यक्ष नर्सेज - JALORE NEWS
पत्रकार ईश्वर परिहार जसवंतपुरा
सिरोही / जसवंतपुरा ( 16 जुलाई 2022 ) सिरोही विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लोकार्पण कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, विधायक मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा सिरोही के आखिर गाँव पुनावा मे उपस्वास्थ्य केंद का उदघाटन अवसर पर राजस्थान नर्सेज़ यूनीयन के जिलाध्यक्ष जीवतदान चारण के नेतृत्व में परसादी लाल मीणा का गर्मजोशी से स्वागत कर संगठन की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।
चारण ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को जिले की नर्सेज़ से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया , जिसमे महिला नर्सिंग अधिकारी की 23 जून को हुई मौत व उसके बाद हुए अस्पताल की घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी साथ ही उसके बाद नर्सेज़ द्वारा दिये ज्ञापन के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर नर्सेज़ में रोष को मंत्री परसादीलाल मीणा को बताया गया। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाकर नर्सेज़ को न्याय दिलवाए व नर्सेज़ के दवाई लिखने के अधिकार देने व सीनियर नर्सिंग अधिकारी को राजपत्रिक अधिकारी का दर्जा देने की मांग की गई।
JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp Contact wa.me/+918239224440
एक टिप्पणी भेजें