दर्दनाक हादसा : नदी में डूबने से तीन बालकों की मौत , गांव में पसरा मातम - JALORE NEWS
![]() |
Three-boys-died-due-to-drowning-in-the-river |
दर्दनाक हादसा : नदी में डूबने से तीन बालकों की मौत , गांव में पसरा मातम - JALORE NEWS
पाली ( 15 जुलाई 2022 ) रोहट थाना क्षेत्र के सुकरलाई गांव के निकट गोचर भूमि में जलग्रहण योजना में बनी नाडी में शुक्रवार को नहाने गए तीन बालकों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों व पुलिस ने नाडी से शव निकालकर पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है। शनिवार की सुबह पोस्टमोर्टम करवाया जाएगा। घटना के बाद गांव में पसरा मातम पसर गया।
पुलिस ने बताया कि सुकरलाई निवासी 9 वीं कक्षा का छात्र गोरधन(16) पुत्र मांगीलाल देवासी, 8 वीं कक्षा का छात्र सुकरलाई निवासी गोरधन (15) पुत्र हमीराराम देवासी एवं 7 वीं कक्षा का छात्र दुदली निवासी कैलाश (14) पुत्र बाबूराम देवासी तीनों जने आपस खेलते हुए सुकरलाई गांव के किनारे नाडी के निकट पहुंचे। वे स्नान करने के लिए नाडी में उतर गए। इस दौरान तीनों नाडी में डूब गए।
इधर, जब तीनों बालक घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने तलाश किया तो तीनों बालकों के शव नाडी में मिले। सूचना पर उपखण्ड अधिकारी शक्तिसिं ह भाटी, तहसीलदार प्रवीण चौधरी, ग्रामीण वृत्ता धिकारी मंगलेश चुण्डावत, थानाधिकारी अमृत सोनी, पटवारी दिनेश पालीवाल, कांग्रेस नेता महावीर सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे। मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले गए।
काफी देर नहीं आए तो
परिजन ढूंढते हुए गए जानकारी के अनुसार बच्चे काफी देर बाद भी घर नहीं आए तो परिजन उन्हें ढूंढते हुए ओरण क्षेत्र में गए । जहां नाडी के निकट उनके कपड़े , चप्पल देखते तो उनके होश उड़ गए । तैराक सुमेरसिंह को बुलाया । जिन्होंने नाडी में से तीनों बच्चों को बाहर निकाला । तुरंत डॉक्टर के पास ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी ।
ननिहाल आया, वहीं डूबा
रोहट क्षेत्र के निकट दुदली गांव का बालक कैलाश पुत्र बाबूराम देवासी का ननिहाल सुकरलाई गांव में धन्नाराम देवासी के यहां पर है। कैलाश कुछ दिनों के लिए ननिहाल आया हुआ था। शुक्रवार को वह नाडी पर नहाने गया तो नाडी में डूब गया। सूचना मिलने पर दुदली से परिजन सुकरलाई गांव पहुंचे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें