सुरेश गर्ग थांवला हिंदू युवा वाहिनी के जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत - JALORE NEWS
![]() |
Suresh-Garg-nominated-as-district-media-in-charge-of-Thanwala-Hindu-Yuva-Vahini |
सुरेश गर्ग थांवला हिंदू युवा वाहिनी के जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत - JALORE NEWS
जालोर ( 7 जुलाई 2022 ) हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री अधिवक्ता संजय बोराणा व प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह कागमाला के निर्देशानुसार जालोर जिलाध्यक्ष नरेश राजपुरोहित ने हिंदू युवा वाहिनी की जिला कार्यकारिणी घोषित की है।
जिलाध्यक्ष नरेश राजपुरोहित की ओर से घोषित की गई नवीन कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष के लिए बाबूलाल चौधरी, दिनेश बारोट जालोर, जाविया के लक्ष्मणसिंह व रानीवाड़ा के भंवरलाल राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है। जबकि जिला महामंत्री के लिए भीनमाल के हरिसिंह चौहान एवं जिलामंत्री के लिए सुरेश देवासी लाखणी, रूपाराम देवासी, रामसीन, रतीलाल राणा को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार जिला संगठन मंत्री का दायित्व भरत पटेल रानीवाड़ा, गोविंदसिंह जाखड़ी, जालोर के अधिवक्ता प्रकाश खत्री एवं जिला प्रचार मंत्री के लिए नारायण चौधरी, पारसाराम राणा सायला को जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि जिला कोषाध्यक्ष का पदभार अमृत चौधरी रानीवाड़ा को सौंपा है। वहीं जिला मीडिया प्रभारी की कमान सुरेश गर्ग थांवला आहोर को सौंपी है।
जिलाध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्रभारी भंवर राजपुरोहित पावटी व गौरक्षा प्रमुख हरिसिंह सायला को जिम्मेदारी दी है। इसी क्रम में कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में रणछोड़ चौधरी व धनुसिंह देवड़ा रानीवाड़ा को नियुक्त किया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें