संत कबीर साहित्य अवार्ड से गुजरात गवर्नमेंट के केबिनेट मंत्री श्री प्रदीप परमार जी से डॉ गुलाब चंद पटेल हुए - JALORE NEWS
![]() |
Dr.-Gulab-Chand-Patel-received-the-Sant-Kabir-Sahitya-Award-from-Shri-Pradeep-Parmar-the-Cabinet-Minister-of-Gujarat-Government. |
संत कबीर साहित्य अवार्ड से गुजरात गवर्नमेंट के केबिनेट मंत्री श्री प्रदीप परमार जी से डॉ गुलाब चंद पटेल हुए - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 21 अक्टूबर 2022 ) सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग गुजरात सरकार द्बारा अपने क्षेत्रः मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न सज्जनों को अवार्ड सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री श्री प्रदीप भाई परमार के द्बारा अवार्ड अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद में शहीद वीर मंगल पांडे कम्यूनिटी होल मे आयोजित किया गया इसका उद्धाटन आदरणीय केबिनेट मंत्री श्री प्रदीप भाई परमार जी ने किया था
इस कार्यक्रम में गांधी नगर गुजरात के हिंदी गुजराती साहित्यकार समाज सेवी, नशा मुक्ति अभियान प्रणेता श्री डॉ गुलाब चंद पटेल केबिनेट मंत्री श्री प्रदीप परमार के कर कमलों से "संत कबीर साहित्य अवार्ड "से शाल सम्मान पत्र, ट्रॉफी और रुपये एक लाख के चेक से सन्मानित किया गया
इनके कुल मिलाकर 14 पुस्तक प्रकाशित हुए हैं
इन्हें पोरबंदर की राम बा बी एड कोलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इश्वरभाई भरडा ने एवं खम्भोंलज साहित्य सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री शैलेष वाणिया जी ने हार्दिक बधाई प्रदान की है
इस कार्यक्रम में वडोदरा की शिक्षिका श्रीमती वर्षा बहन को निमंत्रण प्राप्त होने से उपस्थित थीं, उन्होंने केबिनेट मंत्री श्री प्रदीप सहाब की मुलाकात की थी और महात्मा गांधी साहित्य मंच के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी की शुभ्र कामनाएँ प्रदान किया गया था ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें