पूनासा आवसीय विद्यालय में विधिक एव वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित - JALORE NEWS
Overview-done-in-residential-school |
पूनासा आवसीय विद्यालय में विधिक एव वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित - JALORE NEWS
जालोर / भीनमाल ( 16 अक्टुबर 2022 ) भीनमाल के निकटवर्ती पूनासा में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वधान में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पूनासा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के निर्देशानुसार /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर अपर जिला एव सेशन न्यायाधीश गोपाल सैनी ने आज आवासीय विधलाय में विधिक एव वित्तीय साक्षरता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओ को अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश श्री गोपाल सैनी ने विधिक सहायता विधिक सलाह शिक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण पोशण अधिनियम, पॉस्को अधिनियम की जानकारी दी।
बालिकाओ को दी बचत करने की जानकारी
आवासीय विधलाय में स्टेट बैंक और इंडिया एव मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केन्द्र के तत्वधान में वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई।
फील्ड समन्यवयक रमजान मेहर ने बताया की एरिया मैनजर मुमताज पठान के निर्देश में सुकन्या समृधि योजना,बीमा,बचत एव धोखाधड़ी के बारे में विस्तार से बताया गया।
आवसीय विद्यालय में किया आवलोकन - overv iew done in residential school
अपर जिला एव सैशन न्यायाधीश गोपाल सैनी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विघालय पूनासा में आवलोकन किया गया और छात्रों की समस्या के बारे बातचीत की गई।।
इस मौके पर आवसीय विधलाय के प्रधानाध्यपिका अंजू सोढा, छात्रावास प्रभारी बन्ने सिंह राठौड़,रमजान मेहर वित्तीय साक्षरता केंद्र,मफी देवासी,ईशा कवर,रेवा राम,अशोक कुमार,प्रियंका मीणा,गिरजा मीणा,बाबू राम,भजन लाल राजस्थान पुलिस सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें