मल्लिकार्जुन खड़गे होगें अध्याक्ष 51 साल के बाद दलित बनेगा अध्यक्ष जीवन परिचय
![]() |
early-life-of-Mallikarjun-Kharge |
Congress President Election Result: कांग्रेस को आखिरकार अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. खड़गे ने सीधे मुकाबले में शशि थरूर को भारी मतों से हराया. मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर को महज 1072 वोट मिले. अध्यक्ष के चुनाव में कुल 9497 वोट पड़े थे. इस बार गांधी परिवार की तरफ से कोई भी सदस्य अध्यक्ष पद की रेस में शामिल नहीं था. ऐसा पिछले 24 साल में पहली बार हुआ है जब गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता अध्यक्ष पद तक पहुंचा है. इससे पहले सीताराम केसरी ऐसे अध्यक्ष थे, जो गांधी परिवार से नहीं थे.
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर खड़गे की जीत का जश्न शुरू हो चुका है. खड़गे के समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ उनकी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. जीत के बाद खड़गे से मिलने सचिन पायलट, गौरव गोगोई, तारिक अनवर जैसे नेता पहुंचे हैं. इनके अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे हैं. खड़गे खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर ने भी उन्हें जीत की बधाई दी. थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि "ये काफी सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी की बात है. मैं खड़गे जी के लिए उनके इस काम में सफलता की कामना करता हूं." इसके अलावा खड़गे ने उन्हें मिले समर्थन को लेकर भी कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद दिया.
मल्लिकार्जुन खड़गे का राजनीतिक करियर
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं. उनकी उम्र 80 साल है और कई दशकों से वो सक्रिय राजनीति में हैं. खड़गे को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. खड़गे कर्नाटक के बीदर से आते हैं. उन्होंने बीए और एलएलबी की पढ़ाई की है और पेशे से वकील भी रह चुके हैं. खड़गे सबसे पहले 1969 में कर्नाटक के गुलबर्ग सिटी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद 1972 में पहली बार चुनकर विधानसभा गए. तब से लेकर 2009 तक वो कुल 9 बार विधायक रहे. 1976 में वो पहली बार कर्नाटक में कैबिनेट मंत्री बने. खड़गे को 1988 में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
2005 में वो कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने. इसके बाद वो तमाम बड़े पदों पर रहे.
मल्लिकार्जुन खड़गे जीवन के बारे मे
Mallikarjun Kharge Biography in hindi:- जैसा कि आप जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी में कई दिनों से खींचातानी चल रही थी कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा? ऐसे में कांग्रेस का नया अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के द्वारा चयनित कर लिया गया है जिनका नाम मल्लिकार्जुन खड़के है . जो कांग्रेस पार्टी के काफी पुराने और अनुभवी नेताओं में से एक हैं I उन्होंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन कांग्रेस पार्टी के उत्थान और विस्तार के लिए समर्पित कर दिया I इसके अलावा भारतीय राजनीतिक में Congress President Mallikarjun Kharge की गिनती महत्वपूर्ण नेताओं में की जाती है I ऐसे में इनके जीवन के सभी पहलुओं के बारे में आपके पास जानकारी होनी चाहिए जैसे- प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार राजनीतिक सफर, नेट वर्थ, राजनीतिक उपलब्धियां सोशल मीडिया लिंक अगर आप इनके बारे में नहीं जानते हैं . तो कोई बात नहीं हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे पोस्ट पर आखिर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं-
मल्लिकार्जुन खड़गे की जीवनी
पूरा नाम -- मपन्ना मल्लिकार्जुन खड़गे
पद एव प्रसिद्धि - कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेता
जन्मतिथि -- 21 जुलाई 1942
जन्म स्थान -- वारवाटी, हैदराबाद
वर्तमान में उम्र -- 80 साल 2022 के मुताबिक
ऊंचाई - 5 ,10 इंच
राष्ट्रीयता - भारतीय
धर्म हिंदू बौद्ध धर्म
जाति - दलित
पेशा - वकील
राजनीतिक पार्टी - नेशनल कांग्रेस पार्टी
स्कूली शिक्षा - नूतन विद्यालय, गुलबर्गा
कॉलेज - नूतन विद्यालय, गुलबर्गा
भाषा का ज्ञान - कन्नड़ अंग्रेजी
शैक्षणिक योग्यता - बीए, एलएलबी
मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रारम्भिक जीवन परिचय early life of Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म 21 जुलाई 1942 को आज के कर्नाटक के बीदर जिले के भालकी तालुका के वरवत्ती गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम मपन्ना खड़गे और मां का नाम सबव्वा था। मलिकार्जुन खरगे दलित परिवार से आते हैं I उनका बचपन काफी कठिनाइयों में व्यतीत हुआ जब वह 7 साल के थे उन्होंने अपनी माता को खो दिया क्योंकि उस समय साम्प्रादियक दंगों काफी तेजी के साथ चल रहे थे जिसके कारण उन्हें उनके परिवार को अपना घर बार छोड़कर कलबुर्गी (अब गुलबर्गा) जिले में आना पड़ा
शिक्षा education
मलिकार्जुन खरगे शिक्षा के बारे में अगर हम चर्चा करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नूतन विद्यालय, गुलबर्गा स्कूल से पूरा किया उसके बाद उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे ने गवर्नमेंट आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, गुलबर्गा से बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने सेठ शंकरलाल लाहोटी लॉ कॉलेज, गुलबर्गा से बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (एलएलबी) भी की है।
परिवार family
मलिकार्जुन खड़गे की परिवार के बारे में बात करें तो उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनके 5 बच्चे हैं जिनमें से 3 बेटे और दो बेटियां हैं उनके पत्नी का नाम राधाबाई खड़के हैं जो एक कुशल ग्रहणी हैइनके बेटे प्रियंक खरगे कर्नाटका विधान सभा के सदस्य भी हैं जबकि इनकी बेटी प्रियदर्शनी खड़के एक जानी-मानी डॉक्टर है और उनका एक बेटा राहुल खड़के आईटी कंपनी में सलाहकार के रूप में काम करता है हालांकि इनके तीसरे बेटे और दूसरी बेटी की कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जैसे ही हमें इसके बारे में जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट कर देंगे
राजनितिक सफर political career
मल्लिकार्जुन खड़गे राजनीतिक सफर के बारे में हम पर बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से 1969 में किया था उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों में काम किया हम उनके राजनीतिक सफर का पूरा विवरण आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –
1972 राजनीति के मैदान में उतरे और गुरमितकाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ा। इसमें उन को जीत हासिल हुई और पहली बार हुआ विधायक बने
1976 में पहली बार मंत्री परिषद में उन्हें प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री बनाया गया
1978 में दोबारा से उन्होंने विधानसभा का चुनाव गुरमितकाल विधानसभा क्षेत्र से लड़ा और दोबारा उन्हें जीत हासिल हुई
साल 1979 में उन्हें कर्नाटक की मौजूदा कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया। राज्य मंत्री मंडल में उन्हें पंचायती राज्य मंत्री का पद दिया गया
1980 से लेकर 1983 तक का नाटक के मौजूदा सरकार में उन्हें राजस्व और कैबिनेट मंत्री बनाया गया
1980 से लेकर 1983 तक मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक की मौजूदा कांग्रेस सरकार में राजस्व और कैबिनेट मंत्री रहे।
1983 में एक बार फिर मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरमितकाल विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधानसभा सदस्य बनने की हैट्रिक लगा दी।
1983 साल उन्हें कर्नाटक विधानसभा के सचिव के रूप में भी नियुक्त किया गया।
साल 1983 से लेकर 1985 तक मल्लिकार्जुन खड़के को कर्नाटक राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया I
1985 में एक बार फिर मल्लिकार्जुन खड़गे गुरमितकाल विधानसभा सभा से विधायक का चुनाव लड़ा और उसमें उनको दोबारा से जीता के लिए इस प्रकार व चौथी बार इस क्षेत्र से विधायक बने
इसी तरह 1989, 1994,1999,2004 में भी मलिकार्जुन खड़गे गुरमितकाल विधानसभा क्षेत्र विधायक बने इस प्रकार इस क्षेत्र से लगातार विधायक बनने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है
2009 में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सांसद का टिकट दिया और उन्हें गुलबर्गा लोकसभा से लोकसभा का चुनाव लड़ा है जहां उन्होंने जीत हासिल की और 2009 को केंद्र में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया इस दौरान उन्होंने श्रम और रोजगार मंत्री के रूप में काम किया
2013 को मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव किए गए और मल्लिकार्जुन खड़गे को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और रेल मंत्री बना दिया गया।
2014 की लोकसभा चुनाव में वह गुलबर्गा विधानसभा से एक बार फिर सांसद का चुनाव जीते।
2018 में मल्लिकार्जुन खरगे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बनाए गए।
2018 साल वह सीडब्ल्यूसी के सदस्य भी बने।
2019 में लोकसभा का चुनाव गुलबर्ग लोकसभा से हार जाएगा हार गए
जून 2020 में उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया।
2021 में वह कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा के नेता बनाए गए
17 अक्टूबर 2022 को उन्हें राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
थरूर ने स्वीकारी हार
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावों में खड़गे के प्रतिद्वंदी रहे शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकारते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनने की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) का अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी है. मैं खड़गे जी के लिए इस कार्य में सफलता की कामना करता हूं. एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना, और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी
गांधी परिवार के बाहर बने कांग्रेस अध्यक्षों की लिस्ट
जेबी कृपलानी – 1947
भोगराजू पट्टाभि सीतारमैया - 1948-1949
पुरुषोत्तम दास टंडन - 1950
यू एन ढेबर - 1955-59
नीलम संजीव रेड्डी - 1960-63
के. कामराज - 1964-67
एस. निजलिंगप्पा - 1968-69
जगजीवन राम - 1970-71
शंकर दयाल शर्मा - 1972-74
देवकांत बरुआ - 1975-77
कासु ब्रह्मानंद रेड्डी - 1977-78
पी. वी. नरसिम्हा राव - 1992-96
सीताराम केसरी - 1996-98
मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को संभालेंगे कार्यभार
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को अपना कार्यभार संभालेंगे।
किसे कितने वोट मिले? मल्लिकार्जुन खड़गे- 7897 वोट शशि थरूर- 1072 वोट 416 वोट खारिजShashi Tharoor की खड़गे को बधाई
शशि थरूर ने खड़गे को बधाई देते हुए कहा, 'कांग्रेस का अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इसके लिए खड़गे जी की सफलता की कामना करता हूं।' थरूर ने आगे कहा कि एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने सारे शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। चुनाव में धांधली का आरोप
मतगणना मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हो गई थी। काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद शशि थरूर कैंप ने वोटिंग में धांधली के आरोप लगाए। कांग्रेस नेता सलमान सोज ने कहा कि यूपी, पंजाब और तेलंगाना में चुनाव में धांधली हुई। उन्होंने इसको लेकर मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी भी लिखी है।
एक टिप्पणी भेजें