माली समाज सेवा संस्थान जालोर में सर्व सम्मति से आगामी द्विवार्षिक चुनाव 4 दिसम्बर 2022 को लेकर बैठक आयोजित हुई - JALORE NEWS
![]() |
A-meeting-was-held-in-Jalore-unanimously-regarding-the-upcoming-biennial-elections-on-December-4-2022. |
माली समाज सेवा संस्थान जालोर में सर्व सम्मति से आगामी द्विवार्षिक चुनाव 4 दिसम्बर 2022 को लेकर बैठक आयोजित हुई - JALORE NEWS
जालौर ( 17 नवम्बर 2022 ) स्थानीय माली समाज छात्रावास के प्रांगण में माली समाज सेवा संस्थान जालोर की बैठक अध्यक्ष सांवलाराम सांखला की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
संस्थान के सचिव रमेश सोंलकी एडवोकेट ने बताया कि बैठक में संस्थान के द्विवार्षिक चुनाव 2022 पर चर्चा की गई । सर्व सम्मति से आगामी द्विवार्षिक चुनाव 4 दिसम्बर 2022 को करवाने हेतु प्रवीण चौहान एडवोकेट को चुनाव अधिकारी बनाया गया तथा बैठक में संस्थान के सदस्य बनाने हेतु दिनांक 25.11.2022 तक इच्छुक समाज बन्धु संस्थान के कोषाध्यक्ष छगनाराम सुन्देशा के पास शुल्क जमा करवाकर बन सकते है तथा संस्थान के द्विवार्षिक चुनाव का कार्यक्रम चुनाव अधिकारी प्रवीण चौहान एडवोकेट द्वारा अलग से जारी किया जायेगा।
बैठक में मोहनलाल गहलोत, शिवलाल गहलोत, प्रकाश सुन्देशा, नारायण सोलंकी, मंगलाराम गहलोत आदि कार्यवाकारीणी सदस्य उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें