श्री सिरेमंदिर पर महारुद्र यज्ञ व तृतीय भंडारा महोत्सव आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Collector-gave-instructions-to-ensure-administrative-arrangements-during-the-event |
कलक्टर ने आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के दिए निर्देश - Collector gave instructions to ensure administrative arrangements during the event
जालौर ( 24 नवम्बर 2022 ) जालोर स्थित श्री सिरे मंदिर प्रांगण में 30 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ एवं श्री शान्तिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव को लेकर जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में ज़िला प्रशासन व श्री सिरेमंदिर समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने 30 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक श्री सिरे मंदिर पर आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ एवं भंडारा महोत्सव के आयोजन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को आयोजन स्थल पर साफ-सफाई करवाने व फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध करवने के साथ ही मेडिकल एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को बिजली के पोल व ढ़ीले विद्युत तारों को दुरूस्त कर आवश्यक विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था व सार्वजनिक निर्माण विभाग को आवश्यक पेचवर्क करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए अस्थाई चौकी का निर्माण करने के साथ ही आवश्यक यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्हांने सिरे मंदिर तलहटी पर लगने वाली अस्थाई दुकानां के प्रबंधन को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएँ करने को लेकर संबंधित अधिकारियों की बात कही। उन्होंने 30 नवम्बर को प्रातः 8 बजे भैरूनाथ अखाड़े से सिरे मंदिर तलहटी तक आयोजित होने वाली शोभा यात्रा के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देशित दिए।
मंदिर कमेटी के पारसमल परमार ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा आयोजन में प्रवासी श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। आयोजन मे आने वाले संत समाज व साधुओं के लिए आवास व भोजन की विशेष व्यवस्था की गई। आयोजन के दौरान लगभग 500 कार्यकर्ता सुचारू संचालन के लिए अपनी सेवाएँ देंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी पूनम चौधरी, मंदिर समिति के मीठालाल दर्जी, लालचंद प्रजापत, नवीन सुथार, ओबाराम देवासी व हितेश प्रजापत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें