संतों की स्मृति में "पौधा-रस्म" घर घर अपनाओ संत श्री रामनाथ - JALORE NEWS
![]() |
In-the-memory-of-saints-adopt-plant-rituals-from-house-to-house-Sant-Shri-Ramnath |
संतों की स्मृति में "पौधा-रस्म" घर घर अपनाओ संत श्री रामनाथ - JALORE NEWS
पाली ( 15 नवम्बर 2022 ) उपखंड शिवगंज में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा शिवगंज सगालिया गाँव प्याऊ के समीप श्री पुज्य संत श्री 1008 पोमजी महाराज की स्मृति में पौधा रस्म कार्यक्रम का आयोजन रखा गया,
इसमें श्री गादीपति रामनाथ खन्दरा मठ बाई राम संतोष नाथ के सानिध्य में पीपल का पौधा रोपित कर 11 पौधे लगाने के संकल्प के साथ पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया,
पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज व पोकरमल कुमावत व सेवा निवृत वनपाल पन्नालाल द्वारा संतों को पौधा रस्म की जानकारी दी, साथ ही पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से श्री संत रामनाथ खन्दरा मठ अपने भक्तों को जन्मदिन, पुण्यतिथि, शादी समारोह में पौधा लगाने के प्रेरित करेगे बढते हुए जलवायु परिवर्तन के लिए पौधा रस्म अनिवार्य है पौधे की सेवा स्वयं परमात्मा की सेवा है इसलिए आगामी सत्संगों में पौधा रस्म कार्यक्रम में गाँव गाँव ढाणी में पौधा रस्म का प्रचार व अपने भक्तो को भी इस पौधा रस्म कार्यक्रम से जोडेगे, वनस्पति ही जीवन की कुंजी का नारा दिया
इस पौधा रस्म कार्यक्रम में विशाराम , लालाराम, पप्पू भाई सिरोही, अशोक सिदल, संध्या सिदल आबुरोड, कंकू देवी, काता देवी, भुरी देवी सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें