पिछले दिनों भीनमाल में भाजपा नेता के घर में घुसकर पुत्र वधु के आरोपी गिरफतार को लेकर एसपी का नया बयान आऐ सामने - JALORE NEWS
![]() |
SP-s-new-statement-came-to-the-fore-regarding-the-arrest-of-the-son-s-bride-in-law-after-entering-the-BJP-leader-s-house-in-Bhinmal. |
पिछले दिनों भीनमाल में भाजपा नेता के घर में घुसकर पुत्र वधु के आरोपी गिरफतार को लेकर एसपी का नया बयान आऐ सामने - JALORE NEWS
जालोर ( 12 नवम्बर 2022 ) भीनमाल से बड़ी खबर पिछले ही दिनों में हुई घटना को लेकर भीनमाल में भाजपा नेता के घर में घुसकर पुत्र वधु को मारने के प्रयास करने के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि दिनांक 01.11.2022 को प्रार्थी जोरावरसिह पुत्र पुनमसिह राव निवासी गुन्दरीया मौहल्ला, कस्बा भीनमाल ने उपस्थित थाना होकर बताया कि दिनांक 01.11.2022 को दोपहर को मै मेरी दुकान पर था, दोपहर करीबन 02.30 बजे फोन आया कि करीबन 02.25 पीएम के आस - पास आपके घर मे से औरत के चिल्लाने व रोने की आवाज सुनी तो भागकर घर के बरामदे में पहुचे तो दो व्यक्ति खुन से सने चाकु लेकर घर से बाहर भाग गये, कमरे में गये तो महिपाल की पुत्रवधु के चेहरे व सिर से चाकु चोटे आई व खुन निकल रहा था, आप जल्दी आओ, जिस पर मैंने मेरी घायल पुत्रवधु शिल्पा पत्नी महिपाल को अस्पताल लेकर आने कहा व मै सीधा ही अस्पताल पहुच रहा हुँ, जिस पर अस्पताल भीनमाल पहुचा, मेरी पुत्रवधु पर जानलेवा हमला हुआ है, उसके सिर पर गम्भीर धारदार चोटे आयी है एवं काफी मात्रा खुन निकल रहा हैं। दोनो व्यकतियो को मेरी पुत्रवधू शिल्पा आईन्दा पहचान सकती है, कार्यवाही करावें, वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 423/2022 धारा 452, 323, 307/34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जालौर द्वारा उपरोक्त गंभीर वारदात में शरीक अज्ञात मुलजिमानों को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने के निर्देश फरमाने पर डॉ0 अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालौर व सीमा चौपडा पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में मन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चम्पावत पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में तुरन्त प्रभाव से अलग अगल टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरन्त सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहूंच बारिकी व गहनता से अन्वेषण किया गया, मौके पर एफएसएल टीम व एमओबी टीम द्वारा निरीक्षण कर सबूत जुटाये गये, प्रकरण में गठित टीमों द्वारा अज्ञात मुलजिमानों के बारे में गुप्त रूप से व मुखबीरानों की सहायता से एवं तकनीकी सहयोग से जानकारी प्राप्त कर अज्ञात मुलजिमानों की उपस्थिति व कार्यप्रणाली के बारे में निवास एवं रहन सहन की सूचना प्राप्त कर संदिग्ध मुस्तबा बापर्दा मुलजिम रमेश कुमार, युनिस खां उर्फ युनुस खां व शाहरूख खान को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उक्त
तीनों मुलजिमानों द्वारा बताया कि हमनें रूपये व गहने की प्राप्ति हेतु जोरावरसिंह राव के घर में दिन के समय में सोना व चांदी के गहने चोरी करने हेतु घर में घुसे मगर जोरावरसिंह राव की बहू द्वारा विरोध करने पर हमने उनके साथ मारपीट की, जिस पर जोरावरसिंह राव की बहू चिल्लाई तो हम डर के मारे वहां से भाग गये, जिस पर मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया है ।
तीनों बापर्दा अपराधी आपसी मित्र हैं , और नशेड़ी के आदी हैं
मुलजिमान 1. बापर्दा रमेश कुमार पुत्र भरत कुमार जाति बंजारा भाट उम्र 18 साल निवासी जगजीवनराम कॉलोनी, कस्बा भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर, 2. बापर्दा युनुस खां उर्फ युनिस खां पुत्र पीरबक्श खां जाति कोटवाल मुसलमान उम्र 22 साल निवासी जुंजाणी बस स्टेण्ड, कस्बा भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर व 3. बापर्दा शाहरूख खान पुत्र बशीर खान जाति कोटवाल मुसलमान उम्र 20 साल निवासी पुराना नरता रोड, कस्वा भीनमाल, पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर को दिनांक 12.11.2022 को गिरफ्तार किया गया।
मुलजिमानों से अनुसंधान व पूछताछ जारी है। तरीका वारदात उपरोक्त तीनों बापर्दा अपराधी आपसी मित्र हैं, जो नशेड़ी व घुमने फिरने के आदी हैं, जिन्होने अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु रूपयों की आवश्यकता होने से तीनों द्वारा मिलकर प्लान बनाया जाकर दिन दहाडे जोरावर सिंह राव के घर में सोने व चांदी के गहने चोरी करने के उद्देश्य से प्रवेश करने पर जोरावरसिंह की बहू द्वारा विरोध करने पर मुलजिमानों द्वारा जान से मारने की नियत से हमला करना किया गया था।
आरोपीयों को पकड़ने में इनकी रहीं भुर्मिका
पुलिस टीम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह चम्पावत , श्री भैरूसिंह उप निरीक्षक, श्री बाबुलाल हैडकानि 197 श्री भुराराम हैडकानि 141, श्री खसाराम हैडकानि 24, श्री कस्तुराराम हैडकानि 104 श्री चेतन कुमार हैडकानि 710, श्री सुरेश कुमार कानि 464, श्री मदनलाल कानि 1031, श्री अशोक कुमार कानि 890, श्री लक्ष्मणसिंह कानि 67, श्री बाबुराम कानि 936, श्री दिनेश कुमार कानि 1122 श्री दिनेश कुमार कानि 1046 श्री भंवरलाल कानि 402, श्री प्रकाश कुमार कानि 277, श्री भरत कुमार कानि 837, श्री रामनिवास कानि 686 पुलिस थाना भीनमाल, श्री त्रिलोक सिंह कानि 869 श्री किशनलाल कानि 722 साईबर सैल, एसपीओ जालौर
नोट- प्रकरण खुलासे में श्री बाबुलाल हैडकानि 197 पुलिस थाना भीनमाल व श्री त्रिलोक सिंह कानि 869 साईबर सैल जालौर का विशेष सहयोग रहा
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें