शनिवार को मतदान केन्द्रों पर होगा विशेष कलस्टर कैंपों का आयोजन -JALORE NEWS
Special-cluster-camps-will-be-organized-at-polling-stations-on-Saturday |
शनिवार को मतदान केन्द्रों पर होगा विशेष कलस्टर कैंपों का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 18 नवम्बर 2022 ) निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के दौरान दिव्यांगजनों का मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के लिए 19 नवम्बर, शनिवार को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष कलस्टर कैंपों का आयोजन किया जायेगा।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) पूनम चौधरी ने बताया कि विशेष कैंप में संबंधित बीएलओ उपस्थित रहकर पात्र दिव्यांगजनों के नाम जोड़ने का कार्य सम्पादित करेंगे। कैंप में दिव्यांगजनों के अलावा 17 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के समस्त पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के आवेदन भी प्राप्त किये जायेंगे तथा पंजीकृत मतदाताओं के नाम में शुद्धिकरण करने, मृत/स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम हटाने के साथ-साथ पहचान पत्र को आधारर से जोड़ने से संबंधित आवेदन पत्र भी बीएलओ द्वारा लिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति अपना एवं अपने परिवारजनों के नाम जोड़ने, नाम में संशोधन, पहचान पत्र को आधार से लिंक करवाने एवं मृत/स्थानान्तरित परिवारजनों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए संबंधित मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास आवेदन कर सकेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें