विद्यालयों से छोटे खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम , प्रथम समूह की प्रतियोगिता के लिए आज दल रवाना - JALORE NEWS
![]() |
The-team-left-for-the-first-group-competition-today |
विद्यालयों से छोटे खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम , प्रथम समूह की प्रतियोगिता के लिए आज दल रवाना - JALORE NEWS
जालौर ( 11 नवम्बर 2022 ) शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली 14 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम समूह की प्रतियोगिताएं कल से प्रारंभ होगी। कल रविवार को शुभारंभ होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए आज शनिवार शाम तक सभी दलों को आयोजन स्थल पर अपनी उपस्थिति देनी होगी।
प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन के संयुक्त सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टीआर मीणा के संरक्षण तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा श्रीराम गोदारा के निर्देशन में जिले में प्रथम समूह की स्पर्धा प्रारंभ होगी जिसमें जिले भर से राजकीय व निजी विद्यालयों के छोटे खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। जिले की इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर चयनित होने वाले बालक राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग भी लेंगे।
संयुक्त सचिव मंडलावत के अनुसार 13 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पंचांग अनुसार कबड्डी छात्र वर्ग बिजरोल गोलियां सांचौर, कबड्डी छात्रा हीरपुरा रानीवाड़ा, खो खो छात्र रेवतड़ा सायला, खो खो छात्रा कबूली की ढाणी सेडिया, बैडमिंटन और टेबल टेनिस शिवम अकादमी आहोर, कुश्ती जूडो और जिम्नास्टिक प्रतियोगिता संस्कार सिवाड़ा, हॉकी प्रतियोगिता कोलरी सियाणा, हैंडबॉल प्रतियोगिता मादलपुरा पंचायत भागली जालौर, बॉलीबॉल वागुंदा आहोर, फुटबॉल मातेश्वरी स्कूल चांदना जसवंतपुरा, बास्केटबॉल प्रतियोगिता जसवंतपुरा के राजेश्वर पब्लिक स्कूल, क्रिकेट प्रतियोगिता भीनमाल के नासोली में संस्कार विद्या मंदिर में प्रारंभ होने जा रहा है।
14 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग लेंगे
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर के निर्देशानुसार इस वर्ग की प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु के कक्षा 9 तक के बालक भाग लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी राजकीय व निजी विद्यालयों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्देश दिए है। विभागीय समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों को किसी एक खेल में भी भाग लेना आवश्यक है।
क्रीड़ा शुल्क का प्रावधान
अनिवार्य शिक्षा के अधिकार के तहत पुनर्भरण के कारण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले निजी विद्यालयों को कुल छात्र संख्या के हिसाब से सामान्य वर्ग के 20 रुपए प्रति छात्र और आरक्षित वर्ग के 10 रुपए अनुसार क्रीड़ा शुल्क जमा करवानी होती होती है तथा राजकीय विद्यालय में निशुल्क शिक्षा के कारण आठवी से ऊपर की कक्षाओं को जमा शुल्क जमा करवानी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अलावा प्रतियोगिता स्थल पर भी शुल्क जमा करवाने की व्यवस्था की गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें