प्रथम समूह का हुआ समापन, आज द्वितीय समूह का शुभारंभ - JALORE NEWS
Players-will-show-stamina-in-the-second-round-of-elementary-education-sports-competition |
प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दौर में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम - Players will show stamina in the second round of elementary education sports competition
जालौर ( 16 नवंबर 2022 ) प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर निदेशक द्वारा जारी पंचांग अनुसार जिले के प्रारंभिक शिक्षा 14 वर्ष आयु वर्ग के प्रथम समूह के खेल गतिविधियों का आज जिले के विभिन्न स्थानों पर समापन हुआ। विगत 4 दिन से जिले में चल रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रारंभिक शिक्षा के 14 वर्ष आयु वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेते हुए अपना हुनर दिखाया। विभिन्न विद्यालयों ने विजय हासिल की प्रशिक्षकों व शारीरिक शिक्षकों ने सर्वोत्तम खेल प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों का चयन किया। जिनका तीन दिन तक प्रशिक्षण शिविर चलेगा।
प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीराम गोदारा व जिला प्रतियोगिता संयुक्त सचिव प्रारंभिक शिक्षा के गणपतसिंह मंडलावत ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा आज द्वितीय समूह की खेलकूद प्रतियोगिता में खेल की भावना से भाग लेने की अपील की है।
प्रतियोगिता संयुक्त सचिव मंडलावत ने बताया कि आज से प्रारंभिक शिक्षा की द्वितीय समूह की खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो रही है। ऐसे खेल जो इस सत्र में नवीन खेलों के रूप में शिक्षा विभाग में सलंग्न किए गए हैं उनकी प्रतियोगिता आज से प्रारंभ होकर 4 दिन के अंतर्गत करवाई जानी है। द्वितीय समूह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देबावास जालौर में बॉक्सिंग, रोलर स्केटिंग व शतरंज प्रतियोगिता, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरणियों का धोरा पंचैरी जसवंतपुरा में साइकलिंग, थ्रोबॉल, रोलबॉल, खेतेश्वर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली चितलवाना में बॉल बैडमिंटन और कूड़ो, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेडा पुरोहितान बागोड़ा में टेनिस वॉलीबॉल और टेनिस बॉल क्रिकेट, माधव विद्या मंदिर दहीपुर रानीवाड़ा में नेटबॉल और स्काई मार्शल आर्ट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाटीयों का बास सांचौर में स्पीडबॉल और आस्था द अखाड़ा प्रतियोगिता के साथ-साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनगढ़ सायला में मिनी गोल्फ और तीरंदाजी व राइफल शूटिंग की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा।
चयनित खिलाड़ी खेलेंगे राज्य स्तर पर - प्रथम समूह की संपन्न हुई प्रतियोगिता में श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो जिले की विजेता विद्यालय या आयोजक संस्था के अंतर्गत चलेगा तीन दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अंतिम रूप से चयनित बालक जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में करेंगे। इसी तर्ज पर आज प्रारंभ होने वाली प्रतियोगिता में भी 4 दिन तक श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
प्रथम समूह 14 वर्ष प्रतियोगिता मे पहुंचे दलों की संख्या
- छात्र ---- छात्रा
1.कबड्डी 60 36
2.खो खो 51 30
3.बैडमिंटन 23 14
4.सॉफ्टबॉल 11 06
5.कुश्ती 08 06
6.वॉलीबॉल 24 12
7.टेबलटेनिस 08 03
8.जूडो 09 05
9.हॉकी 06 07
10.हैंडबॉल 12 06
11.फुटबॉल 12 05
12.जिमनास्टिक08 05
13.तैराकी 04 03
14.बास्केटबॉल05 05
15.लॉनटेनिस 04 02
16.क्रिकेट 11 03
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें