बड़ी खबरें - ग्राम सुराणा के निवासी मोटाराम मेघवाल के साथ मारपीट के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
6-accused-arrested-in-case-of-assault-with-Motaram-Meghwal |
बड़ी खबरें - ग्राम सुराणा के निवासी मोटाराम मेघवाल के साथ मारपीट के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 14 दिसंबर 2022 ) जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा में मंगलवार को मोटाराम मेघवाल पर जानलेवा हमला करने के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि मोटाराम मेघवाल पर हुए हमले का 243/2022 धारा 341, 323, 307/34 भादस व 3 ( 1 ) (r) 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये तलाश के भरसक प्रयास कर नामजद व अन्य सहयोगी सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण का सारांश - पुलिस के अनुसार 13 दिसम्बर को सुराणा निवासी मोटाराम पुत्र रेवाराम मेघवाल अपने घर से गांव में जाते समय आरोपियों ने रास्ते में रोककर धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से हमला कर बदन पर गंभीर चोटे पहुंचाई। वगैरा पर्चा ब्यान पर मु.सं. 243 दिनांक 13.12.2022 धारा 341, 323, 307 / 34 भादस व 3 ( 1 ) ( 1 ) 3 ( 2 ) (v) एससी/एसटी एक्ट में दर्ज किया गया। प्रकरण का अनुसंधान नरेन्द्र चौधरी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू जालोर अतिरिक्त चार्ज एससी / एसटी सैल जालोर द्वारा किया जा रहा है।
प्रकरणों की कार्रवाई - जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेकर आरोपियों की तलाश में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। पुलिस द्वारा आसूचना संकलन व तकनिकी सहयोग से प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद आरोपी डूंगरसिंह व जालमसिंह व आरोपीगणों को घटना में सहयोग करने वाले अन्य आरोपीगण नरपतसिंह, नकुलसिंह, महेन्द्रसिंह व छैलाराम को मौजा जीवाणा व जसवंतपुरा से दस्तयाब कर बाद पूछताछ व अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों से हथियार धारदार कुल्हाड़ी की बरामदगी की गई। आज अभियुक्तगणों को माननीय विशिष्ठ न्यायालय, एससी/एसटी एक्ट कैसेज, न्यायालय जालोर में पेश किये जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये।
इनको सभी को गिरफ्तार किया
1. डूंगरसिंह पुत्र सुजाणसिंह राजपुत (दहिया ), उम्र 30 वर्ष, निवासी सुराणा, पुलिस थाना सायला, जिला जालोर
2. जालमसिंह पुत्र विजयसिंह, राजपुत (दहिया), उम्र 32 वर्ष, निवासी सुराणा, पुलिस थाना सायला, जिला जालोर
3. नरपतसिंह पुत्र मोडसिंह राजपुत (दहिया) उम्र 39 वर्ष, निवासी सुराणा, पुलिस थाना सायला, जिला जालोर
4. नकुलसिंह पुत्र छोगसिंह राव उम्र 36 वर्ष, निवासी सुराणा, पुलिस थाना
5 .महेन्द्रसिंह पुत्र आईदानसिंह, राजपुत (दहिया ) उम्र 25 वर्ष, निवासी सुराणा, पुलिस थाना सायला, जिला जालोर।
6. छैलाराम पुत्र नारणाराम भील, उम्र 40 वर्ष, निवासी सुराणा, पुलिस थाना सायला, जिला जालोर।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें