जिला कलक्टर ने भीनमाल में उप कारागृह व पुलिस थाना का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-inspected-sub-jail-and-police-station-in-Bhinmal |
जिला कलक्टर ने भीनमाल में उप कारागृह व पुलिस थाना का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
जालौर ( 7 दिसम्बर 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन ने बुधवार को उप कारागृह भीनमाल एवं पुलिस थाना भीनमाल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची।
निरीक्षण के दौरान पुलिस थाना भीनमाल में जिला कलक्टर को पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने पुलिस थाना में स्वागत कक्ष, मैस, कार्यालय रेकर्ड सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर थानाधिकारी को मर्ग के प्रकरणों एवं निरोधात्मक कार्यवाही के संबंध में समय पर निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस थाने में साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
यहां भी देखिए न्यूज़ चैनल को ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद 👉 https://youtu.be/B28lyyCTSss
पुलिस थाना निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने उप कारागृह भीनमाल के सम्पूर्ण जेल परिसर का निरीक्षण किया तथा कैदियों से मुलाकात कर उनसे जेल व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने जेल परिसर में साफ-सफाई अच्छी पाये जाने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए आगे भी इसी प्रकार की सफाई व्यवस्था बनाये रखने की बात कही।
इस दौरान रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, तहसीलदार रामसिंह राव व सीआई लक्ष्मणसिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें