लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें- एडीएम - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-of-revenue-officials-concluded |
राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न - Meeting of revenue officials concluded
जालौर ( 6 दिसम्बर 2022 ) अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि राजस्व अधिकारी लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिल सकें।
उन्होंने राजकीय भूमि पर अतिक्रमण, अवैध खनन व बजरी की शिकायतों पर कार्यवाही, भूमि अवाप्ति के प्रकरण व मुआवजा वितरण तथा नामांकरण, पटवार भवनों की स्थिति, भू-राजस्व वसूली, नागरिकता के प्रकरण, भू-आवंटन एवं भू-संपरिवर्तन के प्रकरणों का निस्तारण, बैंक ऋण संबंधी प्रकरण (रोडा एक्ट), सीमा ज्ञान व पत्थरगढ़ी के प्रकरण, एसडीआरएफ व मुख्यमंत्री सहायता कोष के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कहा वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों की ईकेवाईसी किया जाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें सम्मान निधि का लाभ मिल सकें। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व मुख्यमंत्री सहायता कोष से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की।
इस दौरान जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व उप तहसीलदार सहित राजस्व से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें