भारत जोड़ो यात्रा को लेकर युवा कांग्रेस जालोर ने निकाली आमंत्रण रैली - JALORE NEWS
![]() |
Youth-Congress-Jalore-takes-out-invitation-rally-regarding-Bharat-Jodo-Yatra |
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर युवा कांग्रेस जालोर ने निकाली आमंत्रण रैली - JALORE NEWS
जालौर ( 30 नवम्बर 2022 ) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधीजी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जालोर युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा के नेतृत्व में बाइक रैली निकालकर युवाओं, व्यापारियों , किसानों को आमंत्रण दिया ।
कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने बाइक रैली निकाली । बाइक रैली देशभक्ति गानों के साथ पुराना बस स्टैंड सायला से रवाना होकर ओटवाला, खरल, उम्मेदाबाद, एलाना,डांगरा, निम्बलाना, रतुजा, मांडवला,होते हुए बिशनगढ़ स्थित कैलाश धाम के पास विसर्जित की ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा ने युवाओं,किसानों, व्यापारियों से राहुल गाँधीजी की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने के लिये निमंत्रण दिया । इस मौके पर सायला युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपाराम मेघवाल, इंद्रसिंह,जीतू प्रजापत,आलासन सरपंच प्रतिनिधि भरत मेघवाल,कमलेश मेघवाल, रमेश, जाकिर खान, तेजवीर राणा,चेतन राणा, चन्द्रशेखर एलाना, छगन चूंडावत श्रवण प्रजापत पृथ्वी सिंह भाटी प्रकाश, जगदीश सरगरा, जबरा राम, सदाम खान, रमेश मेघवाल, फौजे खान,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें