Ajmer to Bandra Express train compartment caught fire - राजस्थान में एक बार फिर अजमेर से ब्रांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में लगीं आग , अफरा तफरी मच गई - JALORE NEWS
![]() |
Ajmer-to-Bandra-Express-train-compartment-caught-fire |
Ajmer to Bandra Express train compartment caught fire - राजस्थान में एक बार फिर अजमेर से ब्रांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में लगीं आग , अफरा तफरी मच गई - JALORE NEWS
अजमेर ( 8 जनवरी 2023 ) Ajmer to Bandra Express train compartment caught fire राजस्थान में एक बार फिर ट्रेन हादसा होते-होते बचा है। आज रविवार सुबर अजमेर से ब्रांद्रा जा रही ट्रेन की बोगी में सुबह सवा सात बजे अचानक आग लग गई और धुआ उठने से अफरा तफरी मच गई। घटना किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुई। यात्री बाहर निकले और रेलवे कर्मचारियों ने फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। करीब आधा घंटा ट्रेन किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बोगी के ब्रेक लॉक जाम होने से धुंआ उठा। यह एक टेक्नीकल था, जिसे दुरुस्त कर दिया गया।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - इसका बदलेगा रूट , आज से जाने सबसे पहले - JALORE NEWS https://www.jalorenews.com/2023/01/Will-be-affected-till-January25-Train-canceled-here-and-its-route-willbe-changed.html
बोगी बी - 3 में अचानक आग लगी - Sudden fire broke out in bogie B - 3
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर ब्रांद्रा ट्रेन 6.35 बजे अजमेर से चली और 7.05 बजे किशनगढ़ पहुंची। बोगी बी-3 में आग लग रही थी। धुआं उठ रहा था। इस दौरान बोगी में सवार लोग अचानक नीचे उतरे और अफरा तफरी सी मच गई। बाद में रेलवे कर्मचारी आग बुझाने के उपकरण लेकर आए और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ब्रेक लॉक व्हील के चिपक गए थे। ये फाइबर के होते है और ऐसे में धुंआ हो गया था। जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी अलर्ट मोड़ पर आ गए। बड़ा हादसा होने से टल गया है। ट्रैक्नीकल फाल्ट को सही कर दिया है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
• रेलवे ने बताया टेक्नीकल फाल्ट - Railway told technical fault
अजमेर से ब्रांद्रा जा रही ट्रेन की बोगी में रविवार सुबह सवा सात बजे अचानक आग लग गई और धुआ उठने से अफरा तफरी मच गई। घटना किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुई। यात्री बाहर निकले और रेलवे कर्मचारियों ने फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। करीब आधा घंटा ट्रेन किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बोगी के ब्रेक लॉक जाम होने से धुंआ उठा। यह एक टेक्नीकल फाल्ट था, जिसे दुरुस्त कर दिया गया।
अजमेर ब्रांद्रा ट्रेन 6.35 बजे अजमेर से चली और 7.05 बजे किशनगढ़ पहुंची। बोगी बी-3 में आग लग रही थी। धुआं उठ रहा था। इस दौरान बोगी में सवार लोग अचानक नीचे उतरे और अफरा तफरी सी मच गई। बाद में रेलवे कर्मचारी आग बुझाने के उपकरण लेकर आए और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ब्रेक लॉक व्हील के चिपक गए थे। ये फाइबर के होते है और ऐसे में धुंआ हो गया था।
किशनगढ़ निवासी नीतिन रूणवाल ने बताया कि वह किशनगढ़ से मुंबई जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर गया था। रेलवे कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि ब्रेक शू चिपकने के कारण ट्रेन के नीचे के हिस्से में आग लगनी शुरू हुई थी। जो धीरे-धीरे बढ़ रही थी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - पाली में हडकंप मचा गई , आज ट्रेन रद्द रहेगी - JALORE NEWS https://www.jalorenews.com/2023/01/blog-post.html
पाली में हुआ था ट्रेन हादसा - train accident happened in pali
बता दें, हाल ही में राजस्थान के पाली जिले में बांद्रा से जोधपुर जा रही सूर्य नगरी ट्रेन के कोच पलट गए थे। हादसा पाली शहर से 20 किलोमीटर दूर बोमादड़ा के पास हुआ था। जिसमें 2 व्यक्ति घायल हो गए थे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना स्थल का दौरा भी किया था। गंभीर रुप से घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। हादसा काफी भीषण था, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। ट्रेन के टूटे पार्ट्स जगह-जगह बिखरे पड़े थे। ट्रेन के चक्के तक बाहर आ चुके थे। S3 से S5 तक के तीन कोच पलटे हुए थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें