प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोदरान में खून जांच मशीन का उद्घाटन हुआ - JALORE NEWS
![]() |
Blood-test-machine-inaugurated-at-Primary-Health-Center-Modra |
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोदरान में खून जांच मशीन का उद्घाटन हुआ - JALORE NEWS
मोदरान ( 8 जनवरी 2023 ) जालोर जिले के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोदरा में खून जांच मशीन (सी. बी. सी.) नही होने से आसपास के एक दर्जन गांवों से आने वाले ग्रामीणों को खून जांच के लिए 30 km दूर जालोर व भीनमाल जाना पड़ता है जिससे कई बार गभीर बीमारियों में मरीज की जांच नही होने के कारण सही तरीके से बीमारियों का पता भी नही चलता था और थोड़ी देरी होने के कारण कभी कभी मरीज की जान भी चली जाती थी लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खून जांच मशीन नही होने के कारण इस अस्पताल को आने वाले मरीज़ों व गर्भवती महिलाओं को बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस समस्या को लेकर जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी महोदय राजेन्द्र सिंह चांदावत को ग्रामीणों ने बताया तोह गांव के भामाशाह इस अस्पताल में खून जांच मशीन देने का वादा किया था और भामाशाह के दारा खून जांच मशीन व ऐ. सी. इस अस्पताल को भेंट की इस जांच मशीन से अब इस अस्पताल में गर्भवती महिलाओं, बीमार मरीज़ों को अपनी खून जांच के लिए जालोर भीनमाल नही जाना पड़ेगा व मोदरान में ही गभीर बीमारी जैसे टी. बी, डेंगू, मलेरिया, टायफाइड, हीमोग्लोबिन, जैसी एक दर्जन खून की जांच हो सकेगी । इस मशीन का आज शुभमुहूर्त में गांव के सरपंच महोदया छैल कंवर व सी. बी. सी मशीन भामाशाह लाखाराम समनाजी प्रजापत व ऐ. सी. भामाशाह पहेलवान खान पारस खान ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी जसवंतपुरा शांतिलाल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोदरा प्रभारी कुलदीप वैष्णव , नर्सिंग ऑफिसर मनोहर सिंह जैतावत, चंपालाल ,व अन्य अस्पताल स्टाफ अर्चना नर्स ग्रेड 2, उमा पी (महिला स्वास्थ्य नर्स),कमल किशोर (लेखाकार),हरिसिंह (फार्मासिस्ट), मुकेश कुमार(डी. ई. ओ) पेटाराम, कपूराराम, व लैब सहायक भारमल तेतरवाल व मोदरान गांव के ग्रामीण छैलसिंह, ओम सिंह चंपावत, गठुसिंह राजपुरोहित,भोपाल सिंह सोढा राजपुरोहित , पाचा राम प्रजापत , स्कूल पी ई ओ साहब जितेंद्र सिंह चारण व तुलसा राम विश्नोई , हरिसिंह राजपुरोहित सहित आसपास के सैकड़ो गाँवो के ग्रामीण मौजूद थे ।
अस्तपाल स्टाफ के दारा इन भामाशाह को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया और ग्रामीणों के दारा इन भामाशाह का जनहित के लिए हमेशा ही गांव के विकास के लिए आगे भी हमेशा की तरह तत्पर रहेंगे
मोदरा गांव में भामाशाह के दारा अन्य कई कार्य हो रहे हैं इस गांव में भामाशाहों की कोई कमी नहीं है इस कार्य के लिए गांव के ग्रामीणों व अस्पताल स्टाफ की तरफ से इन भामाशाह को कोटि कोटि धन्यवाद ज्यापित किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें