वाया नागौर, जोधपुर, जालोर, रानीवाडा, महेसाना व राजकोट चलेगी - JALORE NEWS
Operation-of-Bikaner-Okha-Bikaner-weekly-special-02-trips-train-service |
बीकानेर-ओखा- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन - Operation of Bikaner-Okha- Bikaner weekly special (02 trips) train service
जालौर ( 6 जनवरी 2023 ) रेलवे द्वारा सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-ओखा- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04715, बीकानेर-ओखा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 10.01.23 व 17.01.23 (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक मंगलवार को 15.50 बजे रवाना होकर बुधवार को 16.00 बजे ओखा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04716, ओखा-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.01.23 व 18.01.23 (02 ट्रिप) ओखा से प्रत्येक बुधवार को 18.30 बजे रवाना होकर गुरूवार को 17.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाड़ा, भीलडी जं., महेसाना, विरमग्राम, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, हापा व द्वारका स्टेशनो पर ठहराव करेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें