12 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता - JALORE NEWS
![]() |
Success-in-recovering-12-kg-of-illegal-doda-poppy |
12 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 21 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में श्री नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री शुभकरण वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री सुखराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस टीम द्वारा 12 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री सुखराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान सरहद सुनारो की ढाणी दुधु में जगराम पुत्र भलाराम जाति जाट निवासी सुनारो की ढाणी दुधु के घर से 12 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करते हुए मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया किया गया।
पुलिस टीमः-
श्री सुखराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना।
श्री दुर्गाराम सउनि
श्री रमेश कुमार हैड कानि. 594
श्री जबराराम कानि. 29
श्री रेशमाराम कानि. 1819
श्री चेतनराम कानि. 1616
श्री वेलाराम कानि 1631
श्रीमति गोगी महिला कानि 1803
श्री नाथुसिह कानि. चालक 1349
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें