राष्ट्रीय स्काउट जंबूरी में रहा दर्शकों का रैला , 220 हेक्टेयर में बसे मिनी यंग इंडिया को देखने उमड़े लोग - JALORE NEWS
![]() |
Thousands-of-people-from-all-over-the-country-sawthe-view-of-Global-Village |
देशभर से आए हजारों लोगों ने देखा ग्लोबल विलेज का नजारा - Thousands of people from all over the country saw the view of Global Village
पाली ( 8 जनवरी 2023 ) पाली जिले के निम्बली रोहट में 4 जनवरी से शुरू हुई 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में शनिवार का दिन विजिटर्स के नाम रहा। जम्बूरी स्थल पर दर्शकों का रैला रहा। देश भर से आए लोग 220 हेक्टेयर में बसे मिनी यंग इंडिया और ग्लोबल विलेज की अवधारणा का मूर्त रूप देखकर अभिभूत हो उठे।
सुबह से शाम तक रही रेलमपेल
जंबूरी स्थल शनिवार को आम दर्शकों के लिए खुला रहा। इसके चलते सुबह से ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। आसपास के गांवों सहित पाली, जोधपुर, सिरोही, जालौर, अजमेर, बाड़मेर सहित आसपास के सभी जिलों से हजारों की संख्या में लोग जंबूरी स्थल पर पहुंचें। कई विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से भी विद्यार्थियों की टीमें भी शैक्षिक भ्रमण के तहत जंबूरी दर्शन के लिए पहुंची। वही देश भर से आए स्काउट गाइड के अभिभावक परिवार सहित इस अनूठे आयोजन के साक्षी बनने के लिए आए। आयोजन स्थल की हर सड़क, हर कैंप में लोगों का तांता लगा रहा।
भारत दर्शन कर हुए गदगद
जंबूरी स्थल पर पहुंचे दर्शक एक ही परिसर में देश के हर कोने की संस्कृति का दिग्दर्शन कर आह्लादित हो उठे। दर्शकों ने वहां सजी अलग-अलग राज्यों की हस्तशिल्प और फूड प्रदर्शनी का अवलोकन कर वहां की कला संस्कृति, रहन-सहन, खानपान आदि की जानकारी ली। स्काउट-गाइड अपने-अपने कैंप में परंपरागत वेशभूषा में सज धज कर आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपनी विरासत से रूबरू कराते नजर आए। आमजन में वहां प्रदर्शित कलाकृतियों और विभिन्न वेशभूषा में सजे धजे स्काउट गाइड के साथ सेल्फी लेने का खासा क्रेज नजर आया। देर शाम तक जंबूरी स्थल पर लोगों की रेलम पेल रही।
18वी राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी में झांकी प्रदर्शन से जीवंत हुआ राजपथ सा नजारा
पाली-जोधपुर हाइवे पर पाली जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर निम्बली रोहट में चल रही 18वी राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी के चौथे दिन शनिवार को देश की कला-संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। झांकी प्रदर्शन से जहां राष्ट्रीय पर्वो के दौरान राजपथ पर दिखने वाला नजारा जीवंत हो उठा, वहीं फूड प्लाजा प्रदर्शनी में देश के कोने-कोने में प्रचलित व्यंजनों की महक से जम्बूरी परिसर सुवासित रहा। व्यायाम प्रदर्शन के माध्यम से स्काउट-गाइड ने शारीरिक चुस्ती-फुर्ती का परिचय दिया।
जम्बूरी स्थल पर बने स्टेडियम में शनिवार शाम को सांसद मनोज तिवारी के आतिथ्य में झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता शुरू हुई। बैंड और लोक वाद्यों की मधुर धुनों के साथ जैसे-जैसे एक-एक प्रान्त की झांकी मंच के सामने से गुजरी तो अतिथियों एवं दर्शकों ने करतल ध्वनि से हौसला अफजाई की। झांकियों में स्काउट-गाइड ने अपने-अपने राज्य के पहनावे, कला-संस्कृति, लोक नृत्यों तथा विरासतों का दिग्दर्शन कराया। राजस्थान के भी अलग-अलग जिलों से पहुंचे स्काउट-गाइड दलों ने सूबे के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय विरासतों का प्रदर्शन किया। राजस्थानी बैंड के साथ रंगीलों राजस्थान थीम पर सजी कोटा का विश्व प्रसिद्ध दशहरा मेला, रणथंभोर टाइगर प्रोजेक्ट, केला देवी मेला करौली, डिग्गी कल्याण मंदिर टोंक सहित भरतपुर धौलपुर की झांकियों आकर्षण का केंद्र रही है। वहीं झारखंड का आदिवासी नृत्य, बिहार का छट पूजन दृश्य लोगो ने पसन्द किया। उड़ीसा, नागालैंड, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर आदि प्रान्तों की झांकिया भी आकर्षक रही।
प्रदर्शनी का शुभारंभ
सांसद श्री मनोज तिवारी एवं अन्य अतिथियों ने स्काउट्स एंड गाइड्स के द्वारा तैयार एग्जिबिशन का उद्घाटन किया। एग्जिबिशन में स्काऊट्स एंड गाईड द्वारा कोरोना प्रबंधन और महामारी के दौर में किए गये सराहनीय कार्यों से अवगत कराया। सांसद ने एग्जिबिशन में बच्चो द्वारा बनाई गई विभिन्न कलाकृतियों की सराहना कर मनोबल बढ़ाया। इस दौरान स्काउट एंड गाइड राजस्थान के राज्य मुख्य आयुक्त श्री निरंजन आर्य , कार्यक्रम के स्टेट कोआर्डिनेटर श्री टीकम चंद बोहरा, वित विभाग के विशिष्ट शासन सचिव श्री मणिराम, बाढ़मेर कलेक्टर श्री लोकबंधु, स्काउट एवं गाइड के दिल्ली राज्य मुख्य आयुक्त सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
ले.जनरल ने बढ़ाया हौंसला
जम्बूरी में शनिवार को 12 कोर कमांडर जोधपुर से ले. जनरल श्री राकेश कपूर भी सैन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। मुख्य स्टेडियम में श्री कपूर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात स्काउट-गाइड ने परेड प्रदर्शन किया। स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट श्री निरंजन आर्य ने ले. जनरल श्री कपूर का स्वागत करते हुए जम्बूरी के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान चौमू राज घराने की रूक्षमणी देवी, रोहट प्रधान सुनीता कंवर भी बतौर अतिथि उपस्थित रही। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने जम्बूरी स्थल का भ्रमण कर स्काउट-गाइड गतिविधियों का अवलोकन किया तथा स्वंयसेवकों का उत्साह बढ़ाया।
नियमित गतिविधियों में भी दिखाया उत्साह
जंबूरी में शनिवार को भी नियमित गतिविधियां तय शिड्यूल के तहत आयोजित हुई। प्रातः कालीन व्यायाम के साथ ही सांस्कृतिक व बौद्धिक प्रतियोगिताओं व एडवेंचर एक्टिविटीज आदि में स्काउट गाइड ने उत्साह से भाग लिया।
न्यायाधीश के एस झवेरी व न्यायाधीश पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने किया शुभारंभ
रोहट में चल रही राष्ट्रीय स्काउट एंड गाइड जम्बुरी में पूरे देश से आए स्काउट एंड गाइड में विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने तथा उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न आयामों व क्रियाकलापों से अवगत कराने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली द्वारा जम्बुरी परिसर में एक विधिक जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन उड़ीसा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री के एस झवेरी व राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी, अपर जिला न्यायाधीश, सुन्दरलाल खारोल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली, श्रीमती मंगलेश चुंडावत, उपाधीक्षक पाली जिला, दीपेश शर्मा, सी ओ स्काउट आदि उपस्थित रहे।
सचिव भाटी ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण स्कूल विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर बैनर है जिनके माध्यम से बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा, बाल श्रम, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संदेश दिया गया है। प्रदर्शनी में बैनर पोस्टर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु किए जा रहे क्रियाकलापों की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही बैनर, पेम्पलेट व पठन सामग्री के माध्यम से भी निशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, लोक अदालत, मध्यस्थता, स्थाई लोक अदालत, नालसा व रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
जनप्रिय सरकार की विकास प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़
निम्बली रोहट में चल रही 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में चल रही मॉडल स्टेट राजस्थान विकास प्रदर्शनी में शनिवार को भीड़ उमड़ी। राजस्थान सहित देश भर से आए लोगों ने राजस्थान की जनप्रिय सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाना। वहीं प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहे राजस्थान के बारे में जानकर अभिभूत हुए
राष्ट्रीय स्काउट जंबूरी में शनिवार को हजारों की संख्या में विजिटर्स पहुंचे। जम्बूरी में प्रवेश के साथ मुख्य द्वार के पास ही सजी विकास प्रदर्शनी का रुख किया। आमजन ने यहां राजस्थान सरकार की ओर से पिछले 4 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए गए विकास कार्यों की जानकारी ली। साथ ही सरकार की अति महत्वकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं तथा उनसे लाभान्वित होने की प्रकिया को जाना। सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान के लगातार बढ़ते कदम, सोलर एनर्जी में सिरमौर राजस्थान, महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही उड़ान शक्ति योजना आदि से सभी रूबरू हुए।
सेल्फी का दिखा क्रेज
प्रदर्शनी में युवाओं सहित सभी लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज नजर आया। लोगों ने वहां लगी विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यो की स्टेन्डीज, खादी प्रदर्शनी, महात्मा गांधी के चरखे आदि के साथ सेल्फी ली।
डाउनलोड किया एप
प्रदर्शनी में सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से आमजन को सुजस बुलेटिन, सुजस वीडियो बुलेटिन, सुजस आवाज आदि के बारे में अवगत कराया। साथ ही सरकार की हर योजना और नवीनतम अपडेट के लिए लांच किए गए सुजस एप का महत्व बताते हुए लोगों के मोबाइल में हाथों-हाथ ऐप डाउनलोड कराए।
प्रकाशित प्रचार सामग्री का हाथों-हाथ वितरण
प्रदर्शनी में राजस्थान की 4 वर्ष की उपलब्धियों की बुकलेट, कलेण्डर, जन घोषणा पत्र की क्रियान्विति बुकलेट्स सहित अन्य प्रकाशित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए बहु उपयोगी इस प्रकाशित सामग्री को प्राप्त करने के लिए युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। वहीं बड़े बुजुर्गों और महिलाएं भी पीछे नहीं रहे
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें