पाली, जोधपुर, बाड़मेर, अजमे र व नागौर में पांच SBI Bank बैंक लूटने वाले गिरफ्तार , गिरोह पकड़़ा - JALORE NEWS
![]() |
five-bank-robbers-arrested |
पाली, जोधपुर, बाड़मेर, अजमे र व नागौर में पांच SBI Bank बैंक लूटने वाले गिरफ्तार , गिरोह पकड़़ा - JALORE NEWS
पाली ( 16 जनवरी 2023 ) पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन गांव में गत नवम्बर माह में एसबीआई बैंक लूटने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक शातिर गिरोह को पकड़ते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके साथी चार अन्य युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। यह गिरोह पिछले चार साल से सक्रिय है। गिरोह ने पाली, जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर व नागौर जिले में पांच बैंक लूट की वारदातें करना कबूला है। साथ ही पांच शराब ठेके भी लूटने व मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें कबूली है। गिरोह ने साथ ही पाली शहर के कोतवाली क्षेत्र से बाइक चुराई।
11 वारदात करना कबूला समदड़ी (बाड़मेर) में एसबीआई बैंक से 6 लाख लूटे, कुचेरा नागौर के मरुधरा ग्रामीण बैंक से करीब एक लाख रुपए, जोधपुर के करवड़ क्षेत्र के गंगाणी एसबीआई बैंक से 11 लाख 95 हजार, जवाजा (अजमेर) के यूको बैंक में सोने की चैन और पाली जिले के जाडन एसबीआई बैंक से 3 लाख 33 हजार रुपए लूटने की वारदात स्वीकारी। इसके साथ ही बदमाशों ने पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के ओम बन्ना के निकट शराब के ठेके से 50 हजार, बिलाड़ा के मालकोसनी से शराब के ठेके से 60 हजार, सदर थाने के वीके होटल के पास सरकारी ठेके रामासिया से 50 हजार, सदर थाने के हाइवे के निकट स्थित शराब के ठेके से 40 हजार, चुंगी नांका ब्यावर से 70 हजार लूटने के साथ ही पाली के कोतवाली थाना के सरस्वती निकट से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। स्कूल के
ऐसे पकड़ी गई लुटेरी गैंग
सीओ सोजत मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने के कॉन्स्टेबल रमेश बंजारा को मुखबिर से सूचना मिली कि पाली के आनंद नगर निवासी राकेश विश्नोई की बाइक जाडन में एसबीआई बैंक में के 'बाद से गायब है। आरोपी काम-काज लूट कुछ करता है और अचानक दोस्तों को महंगी शराब पिला रहा है और होटलों में खाना खिला रहा है। और ब्रांडेड कपड़े और जूते खरीद रहा है। मामला संदिग्ध होने पर कांस्टेबल ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी औ एक टीम बनाकर इसकी रैकी करना शुरू की। फिर पकड़कर पूछताछ की तो उसने जाडन के एसबीआई बैंक में लूट करने सहित अन्य कई वारदातें अपने दोस्तों के साथ करना स्वीकार की। इस उसे गिरफ्तार उसकी निशानदेही पर गैंग में शामिल शेष तीनों बदमाशों को भी गिरफ्तार किया।
यह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि पाली जिले शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन गांव में गत 17 नवम्बर को दो नकाबपोश युवक हेलमेट पहनकर जाडन एसबीआई बैंक में आए और पिस्टल व चाकू से धमकाकर बैंक कैशियर से 3 लाख 33 हजार 565 रुपए लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शिवपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकाश पुत्र मुण्डाराम जागू जाट निवासी तालाब के पास भावी पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर व राकेश पुत्र श्रीराम विश्नोई निवासी सावंलता कलां हाल आनन्द नगर, एफसीआई गोदाम के पास पाली को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने जाडन बैंक लूट की वारदात कबूली। पुलिस ने उनके साथी दिनेश पुत्र मुण्डाराम जांगू जाट निवासी तालाब के पास भावी पुलिस थाना बिलाड़ा
जिला जोधपुर, सुरेश पुत्र अमराराम मेघवाल निवासी भावी जिला जोधपुर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों बैंक लूट की अन्य वारदातों में शामिल है। इसके साथ पुलिस ने सुरेन्द्र पुत्र लक्ष्मणराम जाट निवासी राधाकृष्ण मन्दिर के पास राजेन्द्र नगर विस्तार पाली शहर, नृसिंग पुत्र भंवरलाल गुर्जर निवासी गुर्जरों का ढाणा पाली, रमेश चन्द्र पुत्र लादूराम सैन निवासी सरदार समन्द थाना शिवपुरा हाल महारणा प्रताप चौकी पाली व दिनेश पुत्र सुखदेव राव भाट निवासी बाणिया माली पुलिस थाना सिरीयारी हाल सतगुरू नगर आशापुरा गार्डन के पास पाली को हिरासत में लिया है। ये कई वारदातों में मुख्य आरोपियों के साथ थे। उनसे पूछताछ जारी है।
इन बैंकों मे की थी वारदातें
- गिरोह ने बाड़मेर जिले के समदड़ी में एसबीआई ब्रांच में छह लाख रुपए लूटे थे। -
इसी प्रकार नागौर जिले के कुचेरा में मरुधरा ग्रामीण बैंक की ब्रांच में लूट की वारदात की थी, यहां से 93930 रुपए लूटे थे।
- लुटेरों ने जोधपुर कमिश्नरेट के करवड़ थाना क्षेत्र के गंगाणी गांव की एसबीआई ब्रांच में 11 लाख 95 हजार रुपए लूटे थे।
- गिरोह ने अजमेर जिले के ब्यावर के निकट जवाजा की यूकों बैंक में वारदात की थी, यहां से सोने की चेन लूटी थी।
- गिरोह ने पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन गांव में एसबीआई बैंक में लूट की वारदात कर तीन लाख रुपए से अधिक की राशि लूटना कबूला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें