चाणक्य विद्यापीठ का वार्षिकत्सव घूम-घाम पूर्वक मनाया गया - JALORE NEWS
Chanakya-Vidyapeeth-s-annual-festival-was-celebrated-with-great-enthusiasm |
चाणक्य विद्यापीठ का वार्षिकत्सव घूम-घाम पूर्वक मनाया गया - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 अप्रैल 2023 ) भीनमाल चाणक्य विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय के रजत जयंती वर्ष का उद्घाटन बस्ती परिक्रमा और सामूहिक कार्यक्रम के साथ किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि आषाढ़ शुक्ल सप्तमी चाणक्य शिक्षण संस्थान का स्थापना दिवस है । मां गंगा का अवतरण दिवस इसी दिन है । जिस प्रकार ज्ञान की गंगा का प्रवाह निर्बाध रूप से चलता है । संस्कार विद्यापीठ के विचार के उद्घोष के साथ कदम से कदम मिलाकर विद्यार्थी अपने वेश में सुसज्जित रथ के साथ चल रहे थे । शोभायात्रा के साथ चल रहे कलश का पूजन मीनादेवी सुथार और सायरदेवी सुथार ने सामैया कर आरती उतार कर पूजा-अर्चना व शोभायात्रा को रवाना किया । वही संतोषकुमार सुथार द्वारा मधुर शरबत पिलाया गया । रबारियों की ढाणी के विभिन्न रास्तों से होते हुए जब शोभायात्रा नरेंद्रकुमार विश्नोई एलसीदेवी विश्नोई द्वारा बिस्किट वितरण किया गया ।
मोहनलाल भाटी गुलाबदेवी द्वारा शोभायात्रा का अभिनंदन के साथ मधुर शीतल पेय पिलाया गया । जैसे ही माहेश्वरी कॉलोनी में शोभायात्रा पहुंची तो मैत्री समाज महेश्वरी समाज न्याति दौरे के पास वाले गार्डन के पास अरविंदकुमार राठी और जोशनादेवी ने स्वागत अभिनंदन किया सभी को शीतल पेय नपिलाया गया । स्थान स्थान पर नन्हे-मुन्ने भैया बहनों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया । आचार्य चाणक्य और भारत माता के चित्र लगे वाहन पर बज रहे मधुर गीत से आसपास का वातावरण धर्म में हो गया । शोभायात्रा के पश्चात विद्यापीठ परिसर में विद्यार्थियों द्वारा स्व प्रेरित सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता पालिका के पूर्व चेयरमैन सांवलाराम देवासी ने की । जबकि विशिष्ट अतिथि अरविंदकुमार राठी, कंपाउंडर नरेंद्रकुमार विश्नोई और आरएसएस विस्तारक श्रीकृष्णा रहे । धर्म जागरण गतिविधि के जिला संयोजक और संस्कार विद्या भवन के प्रबंध निदेशक जेठाराम मुख्य वक्ता थे ।
पूर्व पालिकाध्यक्ष देवासी ने कहा कि यहां पर संस्कारित और सांस्कृतिक मूल्य से ओतप्रोत शिक्षा दी जा रही है । इसके लिए उन्होंने विद्यापीठ टीम और संस्थान से जुड़े शिक्षाविदों का अभिनंदन किया । विशिष्ट अतिथि संघ प्रचारक श्रीकृष्णा ने कहा कि गौरवमई और गौरवशाली इतिहास को संजोए रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रमों का उद्घाटन भव्य हैं । संस्थान के प्रबंध निदेशक सांवलसिंह लोल ने विद्यापीठ प्रशासन और प्रबंधन टीम के साथ साथ सहयोग करते महानुभावों का हार्दिक आभार अभिनंदन किया । प्रधानाचार्य गोपीलाल गौड़ ने नवीन सत्र से होने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अर्जुन राजपूत द्वारा वीर रस की कविता रोचक रही । गुंजन भट्ट ने स्वागत गान और घूमर नृत्य, मनीषा ने रंगीलो राजस्थान, कृष्ण देवासी ने काली-काली बादली, तनीषा, लक्ष्मी और जीनल ने मिश्री सु मीठी बातां थारी, डिंपल ने राजस्थानी फोर टू, दिव्या, नीमा, भावना, प्रियंका ने गोरी-गोरी गजबण और राजस्थानी ढोलक पर सोनिया जांगिड़ ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर कन्हैयालाल गौड़, सुखदेव सुथार, पदमसिंह राव, राज देवासी, सुरेश जांगिड़, विमला बिश्नोई, भावनाकंवर, अनीताकंवर गहलोत, भूमिका माहेश्वरी, शिवानी राठी, जितेंद्र त्रिवेदी, रणजीत परमार, जितेंद्र सोनगरा, महेंद्र शर्मा, पारसमल माली, पारससिंह परिहार, सुरेश गोयल, माधाराम सांखला, प्रहलाद राणा सहित कई अभिभावक उपस्थित थे । मंच संचालन जितेंद्र सोनगरा द्वारा किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें