मेघवाल को एक्सीडेंट में घायल होने पर पैर का ऑपरेशन के लिए रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान किया - JALORE NEWS
Donated-blood-when-Meghwal-was-injured-in-an-accident-and-needed-blood-for-a-leg-operation. |
मेघवाल को एक्सीडेंट में घायल होने पर पैर का ऑपरेशन के लिए रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान किया - JALORE NEWS
जालोर ( 22 अप्रैल 2023 ) आज जालोर के प्राईवेट अस्पताल बाबा रामदेव अस्पताल में एडमिट नरपत कुमार पुत्र खेताराम मेघवाल गांव बिछावाड़ी जो कि एक्सीडेंट में घायल हो गया था जिसके पैर में फैक्चर होने से उसके पैर का ऑपरेशन करने हेतु रक्त की आवश्यकता पड़ी जो कि ओ पोसिटिव रक्त की आवश्यकता है परिवार से साथ मे पिता ही साथ थे जो रात से रक्त ले लिए इधर उधर डोनर की तलाश में घूम रहे थे तभी पास खड़े वहां के स्थानीय निवासी जवाना राम परमार ने तुरंत उन्हें जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप संस्था के संरक्षक नितेश भटनागर को तुरंत फ़ोन किया।
फ्रेस रक्त की आवश्यकता होने पर केस को संज्ञान में लेते हुए अपने मित्र को फ़ोन किया।
नितेश भटनागर ने बताया कि लक्ष्मीकांत दवे जो कि पहले भी समय समय पर आवश्यकता होने पर रक्तदान करते रहते है । आज आराध्य भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव पर लक्ष्मीकांत दवे ने रक्त देने की इच्छा जाहिर तो मैंने तुरन्त प्रभाव से दवे को सूचित किया और बिना विलंब ब्लड बैंक पहुँच कर जरूरत मंद को ब्लड दे दिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें