धूमधाम से मनाई डा़ं भीमराव अम्बेडकर जयंती - JALORE NEWS
Dr.-Bhimrao-Ambedkar-Jayanti-celebrated-with-pomp |
धूमधाम से मनाई डा़ं भीमराव अम्बेडकर जयंती - JALORE NEWS
पत्रकार टिकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 14 अप्रैल 2023 ) संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती शुक्रवार को उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा में धूमधाम के साथ मनाई गई ।
इस अवसर पंचायत समिति परिसर से शोभा यात्रा के रूप में पूरे शहर में रैली का आयोजन किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अम्बेडकर सभागार में एक भव्य गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें वक्ताओं ने भीमराव आंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्य क्षेत्र व उनकी उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की।
इस अवसर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, पुर्व विधायक रतन देवासी, पुर्व प्रधान रमीला मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मंसुरिया, ग्राम विकास अधिकारी जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा,कांग्रेस नेता पारसराम ढाका, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मफाराम, एडवोकेट डॉ राधेश्याम चौधरी, भरत सराधना, पीसीसी सदस्य मोडाराम भील,शिक्षाविद जोगाराम, वीराराम वाघेला,अशोक डाभी,गोविन्द पराडी़या, प्रकाश वाणिका,बगदाराम कटारिया ,भरत मेघवाल,टिकम पाल, मंचाराम पंचाल,पुर्व सरपंच नागजीराम परमार समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें