किसान ट्रेक्टर यूनियन एवं कावतरा ग्राम पंचायत ने सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Kisan-Tractor-Union-and-Balotra-Gram-Panchayat-submitted-memorandum |
किसान ट्रेक्टर यूनियन एवं कावतरा ग्राम पंचायत ने सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 अप्रैल 2023 ) जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान ग्यारहवें दिन किसान ट्रेक्टर यूनियन एवं कावतरा ग्राम पंचायत द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।
संघर्ष समिति के शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि किसान ट्रेक्टर यूनियन की ओर से विशाल ट्रेक्टर रैली रखी गई । जो फाफरिया हनुमान मंदिर से शुरू हुई जो दासपा रोड से होते हुए, महावीर चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, करड़ा चौराहा, विवेकानंद चौराहा से होते हुए कचहरी के सामने पहुंची । किसान ट्रेक्टर यूनियन के अध्यक्ष एवं कावतरा सरपंच गजेन्द्रसिंह कावतरा ने कहा कि हमारा यूनियन भीनमाल को जिला बनाने की मुहिम में आपके साथ हैं। हमे हमारे हक से वंचित किया गया हैं। मंगलवार को कावतरा से काफी संख्या में महिला भी विरोध दर्ज करवाने के लिये पहुँची हैं। कावतरा ग्राम पंचायत एवं ट्रेक्टर यूनियन से भारी संख्या में पहुचे लोगो ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । संघर्ष समिति के अशोकसिंह ओपावत ने कहा कि यह धरना अनिश्चितकालीन हैं । ट्रेक्टर यूनियन एवं कावतरा से आये ग्रामवासियों का आभार ज्ञापित किया।
अनशन पर बैठे
जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित धरने में मंगलवार को गजेन्द्रसिंह कावतरा, मोड़सिंह देवड़ा, रायमलराम देवासी, बलवन्तसिंह देवड़ा, हरिसिंह देवड़ा, जेपाराम मेघवाल, ओबाराम देवासी, बाबूसिंह कावतरा, करनाराम बिश्नोई, जोरावरसिंह कावतरा बैठे ।
इस दौरान शेखर व्यास, दिव्यस्वरूपस्वामी, अशोकसिंह ओपावत, भरतसिंह भोजाणी, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, श्रवणसिंह राव, शैतानसिंह भाटी, माणकमल भंडारी, सतीश सैन, रजनीकांत वैष्णव, हबीबखान, जगदीशसिंह भोजानी, विक्रमसिंह ईरानी, चिंटुसिंह ईरानी, विक्रमसिंह, जोगेंद्रसिंह, सी पी सोनी, सुरेश वोरा, परबतसिंह भागल, हनुमानसिंह, चौथाराम माली, प्रकाश गोस्वामी, करामात खान, विजयसिंह सोलंकी, केसाराम माली, समेराराम भील, करनाराम घांची, कोनाराम, वचनसिंह चंपावत, हाजी रसीदखान समेत बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें