महावीर जन्म कल्याणक पर्व पर आयोजित हुए कई धार्मिक कार्यक्रम - JALORE NEWS
Many-religious-programs-organized-on-Mahavir-Janma-Kalyanak-festival |
महावीर जन्म कल्याणक पर्व पर आयोजित हुए कई धार्मिक कार्यक्रम - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल ( 4 अप्रैल 2023 ) जैन धर्म के २४ वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2622 वां जन्म कल्याणक पर्व शहर में जैन समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर्व के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। महावीर स्वामी जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा रथ, बेंड बाजे, हाथी, घोडे, ऊंट लवाजमा के साथ जयकारो लगाते हजारो श्रावक-श्राविकाएँ इस शोभायात्रा में विभिन्न वेश भूषा में चल रहे थे ।
भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर्व पर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जो शोभायात्रा महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर से पीपली चौक, वाराहश्याम मंदिर रोड़, गणेश चौक, बड़ा चौहटा होते हुए आयोजन स्थल पहुँच धर्म सभा में परिवर्तित हुई। जैन साध्वी नयन प्रभा म सा ने अपने प्रवचन मं भगवान महावीर के सिद्वांतों का वर्णन करते हुए उनके मार्ग पर चलने की सीख दी। शाम को १०८ दीपक की महाआरती का आयोजन किया गया। भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक पर्व समारोह में शहर ही नहीं आस-पास के हजारो श्रद्धालुओं ने भी समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भामाशाह सुखराज नाहर द्वारा पूरे जैन समाज के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन भी किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर मुकेश बाफना, दौलतराज बाफना, भंवरलाल कांनूगों, माणकमल भंडारी, अशोक धारीवाल, रमेश मेहता, सुनील मेहता, नरपत लंगर, सोहनराज मेहता, पृथ्वीराज बाफना, देवेन्द्र भंडारी सहित कई जैन समाज के लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें