मारू प्रजापत समाज सेवा संस्थान ने जिला बनाने के लिए दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Maru-Prajapat-Samaj-Seva-Sansthan-gave-memorandum-to-make-the-district |
मारू प्रजापत समाज सेवा संस्थान ने जिला बनाने के लिए दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 अप्रैल 2023 ) जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में अठारहवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । मंगलवार को समिति को सहयोग एवं समर्थन हेतु मारू प्रजापत समाज सेवा संस्थान की ओर से भीनमाल को जिला बनाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ।
प्रजापत समाज के मौजिजों ने सरकार को चेताया की जल्द से जल्द भीनमाल को जिला बनाया जाए । हर दृष्टिकोण से भीनमाल क्षेत्रवासियों के लिए मुफीद है । भीनमाल सबसे बड़ा उपखंड रहा है, जिसमें सभी उपखंड समाहित थे । कालान्तर में राजनीतिक दुर्भावनावश भीनमाल को हर क्षेत्र में कमतर किया गया । अब क्षेत्रवासी जाग चुके हैं, अब किसी तरह की नाफरमानी सहन नहीं की जाएगी ।
जल्द से जल्द भीनमाल को जिला बनाने की घोषणा सरकार द्वारा की जाए अन्यथा आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा । विधायक पुराराम चौधरी ने कहा कि विधानसभा का सत्र बहुत जल्द शुरू होगा । जिसमें सरकार हर हाल में भीनमाल को जिला बनाने की घोषणा करें नहीं तो पुरे क्षेत्र की जनता के साथ मैं स्वयं सड़क पर बैठुंगा । क्षेत्रवासी आज एक महीने से धरने पर बैठे हैं, किंतु अभी तक एक भी सरकारी नुमाइंदे ने आकर धरनार्थियों की सुध नहीं ली । क्षेत्रवासीयों के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं कर सकते ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि दीपाराम प्रजापत, कालुराम प्रजापत, दिनेश बोरटा, राजु भाई भागल, डुंगाराम मिण्डावास, लक्ष्मणाराम देता, प्रभुराम बागोड़ा, प्रताप देलवाड़ा, वचनाराम मंगलवार को धरने पर बैठे । धरना स्थल पर समिति की ओर से स्वामी दिव्यस्वरूपदास, शंभुसिंह राठौड़, शेखर व्यास, अशोकसिंह ओपावत, श्रवणसिंह राव, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, शैतानसिंह भाटी, भरतसिंह भोजाणी, विक्रमसिंह इराणी, विक्रमसिंह लोल, अशोक प्रजापत, सुकाराम प्रजापत, मुकेश जसवंतपुरा, अर्जुन प्रजापत, ओखाराम मेघवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें