उपभोक्ता जागरूक होगा तो रुकेगा शोषण :-- वैष्णव - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-of-International-Human-Rights-Protection-Organization-Sirohi |
उपभोक्ता जागरूक होगा तो रुकेगा शोषण :-- वैष्णव - JALORE NEWS
पाली ( 18 अप्रैल 2023 ) उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा संगठन , कंजूमर कनफेडरेशन ऑफ इंडिया, सीसीआई की पाली जिला कार्यकारिणी का आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम सामुदायिक केंद्र पाली में आयोजित किया गया ! एवं प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव का सीसीआई के पाली जिला अध्यक्ष नौरतन चौहान एडवोकेट एवं उनके साथियों के द्वारा स्वागत किया गया ! इस
अवसर पर सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण कानून को बने हुए 36 साल से अधिक समय बीत चुका है मगर आज भी प्रदेश के दूरदराज ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ता जागरूकता के अभाव में शोषण के शिकार हो रहे हैं इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों को आगे आने की जरूरत है !पाली जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौहान ने बताया कि बाजार मैं मिलते जुलते नाम से डुप्लीकेट एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं इसके साथ कम नापतोल के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है इसलिए उपभोक्ताओं को जागरूक एवं संगठित होने की जरूरत है ! इस अवसर पर उपभोक्ता महासंघ के पाली अध्यक्ष गणपत दास निंबार्क ने कहा कि सामान की खरीदारी करने के साथ ही बिल अवश्य लेना चाहिए !
उपभोक्ता महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ.राजकमल पारीख ने कहा कि उपभोक्ता मामलो में जागरुकता लाने के लिए उपखण्ड स्तर पर जागरूकता लाने के विशेष पॖयास करने कि जरुरत है | प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने सीसीआई के पाली जिले की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई |
मौके पर सचिव गजेन्द्र सिंह, महिला पॖभारी सोनिया और कुशुमलता मेवाडा,कोषाध्यक्ष संतोष रावल,सह-सचिव राजु मेवाडा़,मिडिया पॖभारी जयन्ति लाल जोशी,रानी ब्लोक पॖभारी रज्जब अली ,मारवाड़ पॖभारी नरेन्द्र पंवार,रोहट पॖभारी अक्षय चौहान,सदस्यगण डुंगरसिंह सम्पत मेवाडा़ अशोक भाटी राहुल राज चौहान,अभिषेक,खुश्विन्दर,इत्यादी भारी संख्या में आमजन भी मौजुद रहे |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें