राजस्थान आर्य समाज कार्यकारिणी सदस्य यज्ञ को देख हुएअभिभूत - JALORE NEWS
Rajasthan-Arya-Samaj-executive-member-overwhelmed-by-seeing-the-Yagya |
राजस्थान आर्य समाज कार्यकारिणी सदस्य यज्ञ को देख हुएअभिभूत - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 अप्रैल 2023 ) हिन्दू समाज में व्याप्त जातिवाद, जातिगत भेदभाव, व्यसन, धर्म से भटकाव, संस्कारों में आती गिरावट एवं कुरीतियों व कुसंस्कारों को समाप्त कर प्रेम पुर्ण, भ्रातृत्व भाव से युक्त, समरस, सरस, एकरूप एवं संगठित हिन्दू समाज की स्थापना हेतु प्रयासरत सनातन संस्कृति जागरण संघ ने अपने यज्ञ अभियान की अगली कडी में उगमणा रबारियों का वास स्थित जितेन्द्र सोनी के प्लॉट पर अपने 29 वे यज्ञ का आयोजन किया ।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य शंकरलाल गर्ग ने बताया कि इस यज्ञ में जितेन्द्र सोनी को सपत्नीक मुख्य यजमान बनाया गया। इनके अलावा लखारा, देवासी व सोनी आदि समाज के दर्जनों बन्धु और मातृ शक्ति के साथ बच्चों ने यज्ञ में भाग लिया। वेदमंत्रों के उच्चारण पर स्वाहा के साथ लगती यज्ञाहुति से वातावरण में एक अलौकिक आभा फैल गई, मानो चहुँओर फैली यज्ञ की महक ने हमें अपने सत्कर्मों की महक समाज में बिखेरने का ईश्वरीय संदेश दिया है।
संगठन के सदस्य ओमप्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा आयोजित इस समरसता यज्ञ में आर्य प्रतिनिधि सभा, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष आर्य किशनलाल गहलोत, कोषाध्यक्ष, जयसिंह व सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक केशवदेव ने भाग लिया। आपने यज्ञ में उपस्थित सभी सदस्यों से परिचय किया एवं यज्ञ के सुन्दर आयोजन को देख सभी अभिभूत हुए। इस अवसर पर सनातन संस्कृति जागरण संघ के बहुत से सदस्य उपस्थित रहे । जिनमें प्रताप पुरोहित, प्रभुराम जीनगर, नरपतसिंह आर्य, ओमप्रकाश माहेश्वरी, गजाराम मेघवाल, साँकलाराम सेन, प्रेम चौहान, शंकरलाल गर्ग, आम्बाराम पटेल, बाबुलाल परमार, राजेश सोनी, मनोहर सुखाड़िया, भरतसिंह राव, अर्जुन जीनगर, किशोरसिंह राजपुरोहित, राजुसिंह माली, रमेश जीनगर मोडर्न, मांगीलाल राणा, दिलीप चौहान, विक्रमसिंह जोधा, गोपाल लखारा, जितेन्द्र सोनी, जसवंत सुखाड़िया, डायालाल सोनी, पुर्णसिंह आर्य, रम्यराजसिंह, भानुप्रतापसिंह सहित कई सदस्यों की उपस्थित रही।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर व्यसन मुक्ति के आग्रह पर लोगों ने बडी संख्या में माँस, मदिरा, तम्बाकू आदि नशे की वस्तु त्यागने का प्रण लिया। इस अवसर पर सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्यों एवं आगन्तुक भाई बंधुओं ने एक साथ चाय, पानी एवं जलपान किया। सोनी समाज के बहुत से युवा एवं प्रौढ़ इस अवसर पर संगठन में शामिल हुए। इस अवसर पर समस्त हिन्दू समाज को संगठित, सशक्त, सबल और एक करने के लिए राजुसिंह माली व मनोहरलाल सुखाड़िया ने अपने विचार रखे। जितेन्द्र सोनी ने अपनी बस्ती में यज्ञ संपन्न करवाने के लिए सनातन संस्कृति जागरण संघ के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । यज्ञ का सम्पादन राव विक्रमसिंह आर्य ने वैदिक रीति से करवाया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें