दुष्कर्म के प्रकरण में 8 माह से फरार, 8 हजार रूपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता - JALORE NEWS
Success-in-arresting-a-criminal-carrying-a-reward-of-Rs-8000 |
दुष्कर्म के प्रकरण में 8 माह से फरार, 8 हजार रूपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 28 अप्रैल 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद प्च्ै ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री सुभाषचन्द खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री शुभकरण वृताधिकारी गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम व श्री महिपालसिंह हैड कानि. डीएसटी बाड़मेर मय टीम द्वारा पुलिस थाना सिणधरी में दर्ज प्रकरण संख्या 170/2022 में 8 माह से फरार 8 हजार रूपये का वांछित इनामी अपराधी घमण्डाराम को डीसा, गुजरात से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई है।
कार्यवाही पुलिस व मुलजिम दस्तयाब :-
पुलिस थाना सिणधरी पर दिनांक 30.08.22 को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रकरण में आरोपी घमण्डाराम पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी सड़ा धनजी व करनाराम पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी मूंढों का तला, सनावड़ा फरार होने से आरोपियों की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2000-2000/रूपये के ईनाम की घोषणा की गई जिसमे से वांछित 2000 रूपये के इनामी अपराधी करनाराम को दिनांक 13.11.2022 को गिरफ्तार किया गया था। जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।
प्रकरण में वांछित मुख्य आरोपी घमण्डाराम शातिर अपराधी होने से घटना के बाद अपनी सकूनत से फरार हो गया तथा राजस्थान से बाहर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडू में विभिन्न ठिकानों पर भेष बदलकर छुपकर रहने लगा। जिसकी दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 5000/रूपये के ईनाम की घोषणा की गई तत्पश्चात श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर, रेंज जोधपुर द्वारा 8 हजार रूपये इनाम की घोषणा की गई। मुलजिम की दस्तयाबी हेतु श्री सुरेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी व श्री महिपालसिंह हैड कानि. डीएसटी के नेतृत्व में अलग-अलग विशेष टीमों द्वारा मुलजिम के छुपे होने के स्थानों के बारे में निरन्तर जानकारी कर आसूचना प्राप्त करते हुए तलाश की जाकर मुख्य आरोपी घमण्डाराम को गुजरात की पुलिस टीम के सहयोग डीसा, गुजरात से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।
मुलजिम को दस्तयाब करवाने में श्री महिपालसिंह हैड कानि. 926 व श्री मोहनलाल कानि. 20 डीएसटी बाड़मेर की विशेष भूमिका रही।
पुलिस टीमेंः-
पुलिस थाना सिणधरी
01. श्री सुरेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी।
02. श्री खेंगारराम हैड कानि. 685 पुलिस चौकी पांयला कलां, थाना सिणधरी।
03. श्री लाभूराम कानि. 526 पुलिस थाना सिणधरी।
04. श्री रामाराम कानि 1239 पुलिस थाना सिणधरी।
05. श्री राधेश्याम कानि. 1682 पुलिस थाना सिणधरी।
06. श्री दीपाराम कानि. 900 पुलिस थाना सिणधरी।
डीएसटी :-
01.श्री महिपालसिंह हैड कानि. 926 डीएसटी
02.श्री मोहनलाल हैड कानि. 20 डीएसटी
पुलिस थाना डीसा, गुजरात :-
01.जसवन्तसिंह केशरसिंह स.उ.नि. बैल्ट नंबर 80 पुलिस थाना डीसा ग्रामीण।
02.भूरा भाई वजाभाई हैड कानि. नंबर 1630 पुलिस थाना डीसा ग्रामीण।
03.रमेश भाई करसन भाई कानि. नंबर 2097 पुलिस थाना डीसा ग्रामीण।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें