बैलेनो गाड़ी मे परिवहन करते 8 कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Success-in-seizing-8-cartons-of-illegal-liquor-being-transported-in-Baleno-vehicle-two-accused-arrested |
बैलेनो गाड़ी मे परिवहन करते 8 कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 18 अप्रैल 2023 ) बाड़मेर जिले के आरजीटी थाना पुलिस ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की हुई थी। बिना नंबरी कार का ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवाकर कार की तलाशी ली उसमें भरी 8 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब मिली। इस पुलिस ने पूछताछ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नितेष आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री शुभकरण वृताधिकारी गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री ललीत किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागैश्वरी मय पुलिस टीम द्वारा जिला विशेष टीम से प्राप्त सूचना पर नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी बैलेनो गाडी के अन्दर से 8 कार्टून अवैध शराब बरामद कर मुलजिमान दयाराम व सुरेश कुमार को गिरफतार कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बरी बैलेना गाडी बरामद करने की सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
आज दिनांक 17.04.2023 को डीएसटी टीम की ईतला अनूसार श्री ललित किशोर उनि मय पुलिस टीम द्वारा सरहद नगर में मेगा हाईवे पर दौराने नाकाबन्दी एक बिना नम्बरी बैलेना गाडी को रूकवाने का प्रयास करने पर नाकाबन्दी तोडकर भगाने पर गाड़ी का पिछा कर रूकवाकर तलाशी लेने पर कार से 08 कार्टूनों मे भरी अवैध अग्रेजी शराब बरामद कर कार चालक दयाराम पुत्र श्री विशनाराम जाति कलबी निवासी धवा व उसके साथी सुरेश कुमार पुत्र श्री भंवरलाल जाति सूथार निवासी पादरडी को गिरफतार कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बरी बैलेनो गाडी को जब्त करने मे सफलता हासिल की गई।
इस संबंध मे पुलिस थाना रागैश्वरी पर आबकारी अधिनियम के प्रकरण दर्ज कर गिरफतार सुदा मुलजिमानों से बरामदा अवैध अग्रेजी शराब के खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में विस्तृत पुछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम
1. ललित किशोर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रागैश्वरी
2. महिपालसिंह हैड कानि. डीएसटी टीम बाडमेर
3. पेमाराम हैड कानि. 652
4. जूंझाराम कानि. 1432
5. पदमाराम कानि. 65
6. ईश्वरसिंह कानि.283
7. नारणाराम कानि.1776
8. भगराज कानि. 1722
9. खींमाराम कानि. 34
10. टीकमाराम कानि. 152
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें