जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 371473 पंजीकरण - JALORE NEWS
Tomorrow-camps-will-be-organized-in-rural-areas-at-these-places |
महंगाई राहत कैंपों में पंजीकरण करवाने लाभार्थियों की उमड़ी भीड़ - Crowd of beneficiaries to register in inflation relief camps
जालोर ( 30 अप्रैल 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में लाभार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 371473 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का शनिवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 13 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 1 शिविर आयोजित किया गया। इनमें 371473 लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 63233, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 63233, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 35851, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 48025, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 6990, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 50185, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 34300, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 28519, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 35258 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 5879 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
शनिवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बाकरा रोड़, रोडला, वलदरा, विराणा, बाकरा, पुनककलां, कोडका, बिजरोल, जेलातरा, हाडेचा, गोमी, खोखा व रंगाला में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 3 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
रविवार को शिविर व महंगाई कैंप का रहेगा अवकाश - Camp and Inflation Camp will be holiday on Sunday
प्रशासन गाँवों व शहरों के संग अभियान के तहत शिविरों व महंगाई राहत कैंपों का 30 अप्रेल, रविवार को अवकाश रहेगा। आगामी शिविर व महंगाई राहत कैंप सोमवार को आयोजित होंगे।
सोमवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held at these places on Monday in urban areas
1 मई, सोमवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 4 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 27 व 28 के लिए पंचायत समिति भीनमाल, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 3 के लिए वाल्मीकि आश्रम के पास, बाई पास रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 5 व 6 के लिए फायर स्टेशन पर शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
सोमवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Monday
जिले में 1 मई, सोमवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत चूरा, भंवरानी, बाला, रेवतड़ा, बैरठ, पुनासा, मांडोली, वणधर, चाटवाड़ा, पहाड़पुरा व डबाल में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at these places
जालोर जिले में जालोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियाणा की बस स्टेण्ड स्थित पुरानी पंचायत, ग्रा.पं. बागरा के पंचायत भवन, ग्रा.पं. बाकरा रोड़ व ग्रा.पं. बादनवाड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, आहोर पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. भाद्राजून के सार्वजनिक निर्माण विभाग भवन, ग्रा.पं. उम्मेदपुर व ग्रा.पं. चांदराई के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. भोरड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सायला पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, जीवाणा, पांथेड़ी व उम्मेदाबाद ग्रा.पं. के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, भीनमाल पंचायत समिति में ग्रा.पं. पुनासा, भरूड़ी, भागलसेफ्टा व सेरणा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, जसवंतपुरा पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. रामसीन के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. पावली के ग्राम पंचायत परिसर, रानीवाड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. मालवाड़ा, बडगांव व करड़ा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, सांचौर पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरवाना, गोलासन व अरणाय के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति सांचौर के सभागार भवन, चितलवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. झाब व सुराचंद के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ग्रा.पं. डूंगरी के रा.उ.मा.विद्यालय में, बागोड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. बागोड़ा के ग्राम पंचायत परिसर, ग्रा.पं. धुम्बडिया के सहायक अभियंता, जोविविएनएल कार्यालय, ग्रा.पं. मोरसीम व सेवड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र तथा सरनाऊ पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरनाऊ, सुरावा व सेडिया के राजीव गांधी सेवा केन्द्र तथा जालोर नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति जालोर, नगर परिषद कार्यालय जालोर, महिला पुलिस थाना जालोर व नेहरू उद्यान जालोर के पास स्थित मण्डलेश्वर महादेव मंदिर, भीनमाल नगरीय निकाय क्षेत्र में नगर पालिका परिसर भीनमाल, पंचायत समिति परिसर भीनमाल व राजकीय अस्पताल के सामने गांधी सर्कल के पास भीनमाल, रानीवाड़ा नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति रानीवाड़ा तथा सांचौर नगरीय निकाय क्षेत्र में शोमाला का गोलिया सांचौर, नगरपालिका कार्यालय सांचौर, इंन्दिरा वाचनालय सांचौर व न्यू बस स्टेण्ड सांचौर में स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
सफलता की कहानी
भीनमाल नगरपालिका में हूरी बानो को 6 योजनाओं के तहत मिली महंगाई से राहत
नगरपालिका भीनमाल में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान हूरी बानो पत्नी गनी खां द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना से लाभांवित कर मुख्यमंत्री गारंटी प्रदान किए गए।
महंगाई राहत कैंप में दृष्टिहीन वगताराम विभिन्न योजनाओं से हुआ लाभांवित
इन्द्रा देवी को मिला 8 योजनाओं का लाभ - indra devee ko mila 8 yojanaon ka laabh
हाडेचा में आयोजित महंगाई राहत कैंप में दृष्टिहीन ने विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया। इसी प्रकार इन्द्रा देवी को 8 योजनाओं से लाभांवित किया गया।
जसवंतपुरा में विक्रम देवासी हुआ 8 योजनाओं में लाभांवित
जसवंतपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैंप में विक्रम देवासी को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री गामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बीमा योजना का लाभ मिला। जिसकी खुशी से उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के महंगाई से राहत देने वाले इस प्रकार के कार्यों की सराहना की।
सिंगावास निवासी जोराराम मेघवाल को 9 योजनाओं का मिला लाभ - Singawas resident Jora Ram Meghwal got benefit of 9 schemes
दहीपुर ग्रा.पं. के सिंगावास निवासी जोराराम मेघवाल ने महंगाई राहत कैंप के दौरान राज्य सरकार की 9 योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया।
विराणा निवासी भीमसिंह को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर किया लाभांवित
सायला पंचायत समिति की विराणा ग्रा.पं. में आयोजित महंगाई राहत कैंप में सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई ने विराणा ग्राम के भीमसिंह को विभिन्न योजनाओं के पंजीकरण करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर लाभांवित किया।
भाद्राजून की खमली देवी ने 7 योजनाओं के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन - Bhadrajun's Khamli Devi got registered for 7 schemes
महंगाई राहत कैंप के दौरान भाद्राजून निवारसी खमली देवी ने राज्य सरकार की 7 योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर लाभांवित किया गया।
------------------------------------------------------------------------
श्रम राज्य मंत्री ने हाडेचा में आयोजित कैंपों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ - Minister of State for Labor inspected the camps organized in Hadecha and saw the arrangements
राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने शनिवार को चितलवाना पंचायत समिति की हाडेचा ग्रा.पं. में प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कैंप में राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन महंगाई कैंपों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही हैं।
महंगाई राहत कैंपों के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाआें के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने केम्प प्रभारी, सहप्रभारी और अधिकारियो, कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा की 24 अप्रेल से 30 जून तक संचालित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
इस दौरान चितलवाना उपखण्ड अधिकारी हनुमानाराम, विकास अधिकारी मूलेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने आए लाभार्थी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------------------
शिविर में बिजली कनेक्शन मिलने से 60 वर्षीय तगाराम के घर हुआ उजाला - 60-year-old Tagaram's house lit up after getting electricity connection in the camp
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत भीनमाल पंचायत समिति की फागोतरा ग्रा.पं. में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप के दौरान घरेलू विद्युत कनेक्शन मिलने से तगाराम के घर बिजली की रोशनी से उजाला हुआ।
फागोतरा निवासी 60 वर्षीय तगाराम को प्रशासन गांवों के संग शिविर में घरेलू विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया। भीनमाल उपखंड अधिकारी पूनम चौधरी एवं विकास अधिकारी चुनाराम विश्नोई ने तगाराम के घर पर जाकर मीटर लगवाने के संबंध में तुरंत कार्यवाही संपन्न करवाई जिससे तगाराम के घर में वर्षों बाद बिजली की रोशनी से उजाला हुआ।
बिजली से रोशन हुए घर होने की खुशी में तगाराम ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि मैंने अपनी उम्र भले ही अंधेरे में गुज़ारी हो, किन्तु अब मेरे बच्चे अंधेरे में नहीं रहेंगे और मेरा पोता जो पढ़ाई करता है, वह भी अपनी पढ़ाई आराम से कर पाएगा और हमारा परिवार अब रोशनी में खाना बना पाएगा साथ ही महँगाई राहत कैंप में 100 यूनिट तक के बिजली बिल माफ़ होने से लाइट भी निःशुल्क मिल सकेंगी।
-----------------------------------------------------------------------
शिविर में आपसी सहमति से बंटवारा होने पर 8 कृषकों को मिला उनका हक - shivir mein aapasee sahamati se bantavaara hone par 8 krshakon ko mila unaka hak
सांचौर पंचायत समिति की बिजरोल ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान आपसी सहमति से कुल 8.33 हैक्टेयर कृषि भूमि का बंटवारा होने से 8 खातेदार कृषकों को उनका हक मिला।
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद का अवलोकन करवाया तथा बिजरोल खेड़ा ग्राम में स्थित खसरा नं. 513, 624, 625, 626, 627/728 व 629 की कुल 8.33 हैक्टेयर भूमि के खातेदार कृषक चमनाराम, शंकरलाल, भरत कुमार, सीता, मंजू, सुखी, कमला व रमिला को भूमि के बंटवारे के लिए समझाईश की गई। सभी खातेदारों की सहमति से भूमि का बंटवारा कर उन्हें अलग-अलग खातों की जमाबंदी प्रदान की गई। जिस पर सभी खातेदारों ने प्रशासन का आभार जताते हुए राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें