भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम संपन्न हुआ - JALORE NEWS
Training-camp-program-completed-by-BJP-Mahila-Morcha |
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम संपन्न हुआ - JALORE NEWS
जालोर ( 2 अप्रैल 2023 ) रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला जालोर महिला मोर्चा का जिला प्रशिक्षण शिविर रविवार को दिनांक 2 अप्रैल 23 को महामंडलेश्वर महादेव मंदिर जालोर में संपन्न हुआ, कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित करके वन्दे मातरम् गाने से चालू किया गया ,
स्वागत गीत विशाखा गोड द्वारा प्रस्तुत किया गाया महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री मंजू सोलंकी द्वारा सभी वक्ता ओ का स्वागत किया गया। अध्यक्ष मंजू ने बताया की प्रशिक्षण शिविर में पाँचसत्र हुए जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व ज़िला अध्यक्ष जालोर श्रीमति शशी कवर,प्रदेश सयोजक बेटी पढ़ाव,बेटी बचाव श्री मंगलसिह जी सिराणा,जिला उपाध्यक्ष श्री भेरूदान जी चारण,श्री ओटरमल जी परमार,पूर्व राज्य मंत्री श्री भूपेंद्रजी देवासी हाज़िर रहै ।
ओटरमाल जी ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में अवगत करवाया. प्रशिक्षण शिविर मे पांच सत्र हुए. प्रथम सत्र मंगलसिह जी सुराना ने लिया.उन्होंने राष्ट्र निर्माण मे भाजपा का योगदान विषय पर कार्यकर्ताओ को भाजपा की स्थापना दिवस से अभी तक का विवरण कार्यकर्ताओ को बताया.द्वितीय सत्र पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष श्री सशी कवर ने राजस्थान सरकार मे होने जा रहे महिलाओ पर उत्पीड़न विषय पर बताया. तृतीय सत्र श्री ओटरमल जी परमार ने लिया. चौथा सत्र श्री भूपेन्द्र जी देवासी ने लिया. उनका मुख्य बिंदु आज के परिपेक्ष मे मिडिया की भूमिका पर रहा.
अंतिम सत्र मे ज़िला उपाध्यक्ष श्री भेरुदान जी चारण ने 2023-24 मे भाजपा के विजय संकल्प को कार्यकर्ताओ को जुटने के लिए आह्वान किया. इस अ वसर पर जिला प्रशिक्षण शिविर का मंच संचालन तेजसिंह जी ने किया.
शिविर मे रजिस्ट्रेशन पूर्व नगर अध्यक्ष छगन जी रामावत और धनपत जी मुथा ने किया. इस शिविर में ज़िला उपाध्यक्ष मोसमी देवी, ज़िला उपाध्यक्ष शान्ता जी देवासी ज़िला मंत्री गायत्री जी गोड ज़िला मंत्री इन्दु जी चौधरी ,जिला मंत्री आशी देवी, ज़िला मंत्री नंदा रावल, ज़िला मीडिया सयोजक सूरज कवर, ज़िला IT सयोजक तेजल जी भट्ट, नगरमंडल अध्यक्ष पिंकी जी गहलोत, शर्मिला शर्मा, सांचौर पिंकी जी शर्मा भाद्राजून,करीना जी वैष्णव जालोर ग्रामीण मंडल , ललिता शर्मा आहोर मंडल अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष गुड़ाबालूतान कमलादेवी, देशू जी अर्णय मंडल अध्यक्ष एवम् आदी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे ,.... अंत में ज़िला अध्यक्ष मंजू जी सोलंकी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ा गया ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें