पत्नि ने कराए पति के नेत्र दान, मिलेगा दो व्यक्तियों को लाभ - JALORE NEWS
Wife-donated-husband-s-eyes-two-people-will-get-benefit |
पत्नि ने कराए पति के नेत्र दान, मिलेगा दो व्यक्तियों को लाभ - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
जोधपुर ( 5 अप्रेल 2023 ) स्थानीय प्रताप नगर पोस्ट ऑफिस निवासी श्रीमति प्रीति धर्म पत्नि दिनेश बोहरा पुत्र प्रकाशचन्द बोहरा ने अपने पति के नेत्र दान करवाए। दिनेश बोहरा का निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन होने पर समाज सेवी मानव सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर व मोहन रत्नेश ने उनकी धर्म पत्नि प्रीति व पिता को दिवंगत के नेत्र दान करवाने को प्रोत्साहित किया।
परिजनो की स्वीकृति प्राप्त होते ही कैलाश जैन की सूचना पर आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के पुखराज अग्रवाल, जगदीश सोनी तकनीकी कर्मचारी कुनाराम के साथ अस्पताल पहुंचे दोनो नेत्रों के कॉर्निया प्राप्त किए। दान में प्राप्त ये कॉर्निया दो नेत्र विहीन व्यक्तियो को प्रत्यारोपित किए जायेंगे।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया नेत्र दान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करे ताकि इसका फायदा भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके । जिस प्रकार दिनेश बोहरा के नैत्र दान से दो व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है, इसी प्रकार बहुत सारे लोगोंको फायदा पंहुच सकेगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें