मोदरान में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल युवक की हुई मौत - JALORE NEWS
मोदरान में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल युवक की हुई मौत - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 18 अप्रैल 2023 ) रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मोदरान के अंतर्गत श्री आशापुरी माताजी सर्कल से भीमपुरा जाने मार्ग पर रविवार शाम को दो मोटरसाइकिल के आपस मे टक्कर लग जाने से एक मोटरसाइकिल सवार को गम्भीर चोटें लग जाने पर तुरंत उपचार के लिए भीनमाल से रैफर कर डिसा व महेसाणा चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान के दौरान सोमवार को मौत हो गई ।
पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल आपस मे टक्कराये जिसमें जामताराम पुत्र भुराराम मेघवाल निवासी मोदरान के सिर व मुंह पर गम्भीर चोट लगने पर भीनमाल से आगे डिसा व महेसाणा रैफर किया था जहां पर ईलाज के दौरान मौत हो गई । ईधर मुलजिम विरमाराम पुत्र कालुजी देवासी निवासी बासडाधनजी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस घटना स्थल का निरिक्षण कर अनुसंधान जारी है।
मृतक जामताराम की मृत्यु हो जाने पर पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें