मन की बात' के दौरान कई बार हुआ भावुक, करनी पड़ी दोबारा रिकॉर्डिंग : 100वें एपिसोड में PM मोदी - पार्षद बारोट - JALORE NEWS
man-kee-baat-ke-dauraan-kaee-baar-hua-bhaavuk-karanee-padee-dobaara-rikording |
मन की बात' के दौरान कई बार हुआ भावुक, करनी पड़ी दोबारा रिकॉर्डिंग : 100वें एपिसोड में PM मोदी - पार्षद बारोट - JALORE NEWS
जालोर ( 30 अप्रैल 2023 ) भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा द्वारा 30 अप्रैल को जालोर मुख्यालय पर बूथ नंबर 243 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम में 'मन की बात' ( man kee baat ) के 100वें एपिसोड का प्रसारण किया गया । वहीं 100 वा एपिसोड मन की बात ( man kee baat ) के मुख्य वक्त के रूप में एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल के नेतृत्व में सुना गया।
स्थानीय वार्ड पार्षद दिनेश कुमार बारोट ने बताया कि मन की बात ( man kee baat ) में मोदी ने बताया कि मेरे लिए मन की बात ( man kee baat ) एक कार्यक्रम नहीं, आस्था, पूजा, व्रत है. जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते हैं. प्रसाद की थाल लाते हैं. मेरे लिए मन की बात ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है. मन की बात मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है. 'मन की बात' ( man kee baat ) स्व से समष्टि की यात्रा है. अहं से वयं की यात्रा है. ये मैं नहीं तू ही संस्कार साधना है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मन की बात' ( man kee baat ) की रिकॉर्डिंग के समय कई बार भावुक भी हुआ. इसकी वजह से कई बार दोबारा रिकॉर्डिंग की गई. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुना गया ।
इस मौके पर जीतू गर्ग सोशल मीडिया प्रभारी दीपक भाई सरपंच,महामंत्री इंदर गर्ग स्थानीय वार्ड पार्षद दिनेश कुमार बारोट , गीता बारोट मंत्री भाजपा नगर मंडल जालौर, श्रवण कुमार औड, हितेश भाई, राजू सरगरा, धापू देवी मीणा, भंवरी देवी मीणा, रमेश मीणा, काली देवी सफिया और भारत के भविष्य नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहकर वहाँ बच्चों को बिस्किट और मिठाई खिलाकर। लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की मन की बात ( man kee baat ) सुनी।
मोदी के मन की बात में 100वें एपिसोड में बोला - modee ke man kee baat mein 100ven episod mein bola
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' ( man kee baat ) कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के लिए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, आपके मिले लाखों पत्रों को पढ़कर मैं बहुत भावुक हुआ. पीएम ने कहा कि मेरे लिए मन की बात ( man kee baat ) एक पर्व बन गया है. इस कार्यक्रम ने मुझे आप से जोड़े रखा. यह एक ऐसा कार्यक्रम बन गया, जिससे मैं आपके विचार, आपकी सोच से वाकिफ हो सका. आपके संदेश मेरे तक पहुंचते थे. मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैं आपसे दूर हूं. ये मेरे लिए एक कार्यक्रम नहीं बल्कि पूजा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम की रिकार्डिंग के वक्त कई बार इस कदर भावुक हुआ कि इसको दोबारा रिकॉर्ड करना पड़ा है. मेरे लिए ये सफर बेहद खास और महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी ने 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश से लेकर विदेश में बहुत चला. यह सेल्फी का मुद्दा नहीं था बल्कि बेटियों से जुड़ा था, जिसमें लोगों ने बहुत शानदार तरीके से भाग लिया. 'मन की बात' ( man kee baat ) कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात ( man kee baat ) है. उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है. 3 अक्टूबर 2014 के दिन हमने 'मन की बात' ( man kee baat ) की यात्रा शुरू की. मन की बात ( man kee baat ) में देश के कोने-कोने से हर आयु-वर्ग के लोग जुडे़. 'मन की बात' ( man kee baat ) जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया. जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा 'मन की बात' ( man kee baat ) की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. 'मन की बात' ( man kee baat ) मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि 'मन की बात' ( man kee baat ) मेरे लिए अहं से वयं की यात्रा है. उन्होंने कहा कि 'मन की बात' ( man kee baat ) से वोकल फॉर लोकल को बड़ी ताकत मिली है.
पीएम मोदी ने मीडिया का जताया आभार - PM Modi expressed gratitude to the media
पीएम मोदी ने मन की बात ( man kee baat ) कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में देश भर की मीडिया खासकर न्यूज चैनल्स को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि आपने मन की बात ( man kee baat ) कार्यक्रम के बीच में कामर्शियल एड के लिए मेरे कार्यक्रम को रोका नहीं, इसके लिए आभार. इसके साथ ही पीएम ने अन्य मीडिया माध्यमों का भी आभार जताया.
सार्वजनिक स्थानों में सुना गया 'मन की बात'( man kee baat ) कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन ( man kee baat ) की बात कार्यक्रम देश भर में सुना गया. विभिन्न शहरों में बीजेपी ने इसके लिए देश भर में विशेष तैयारियां की थीं. बीजेपी के कार्यकतार्ता को मन की बात ( man kee baat ) सुनने के लिए खास इंतजाम किये गए हैं. आम जनता के लिए भी मन की बात ( man kee baat ) कार्यक्रम को सुनने के लिए खास इंतजाम किया गया.
प्रतिभाओं को मिला सम्मान - talent got respect
मन की बात ( man kee baat ) कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देश के विभिन्न कोने में रहने वाली कई प्रतिभाओं से बात की, जिन्होंने समाज और देश हित के लिए कोई सराहनीय काम किया है. बता दें कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम लोगों की जिंदगी बदल रहा है और लोगों को अच्छे काम की ओर प्रेरित कर रहा है. कई कम्युनिटी इस कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हो रही हैं.
2014 में कार्यक्रम की हुई थी शुरुआत - 2014 mein kaaryakram kee huee thee shuruaat
'मन की बात' का प्रसारण 3 अक्टूबर, 2014 को शुरू हुआ था. इसे 52 भारतीय भाषाओं - बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. 27 जनवरी, 2015 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
मन की बात से खड़े हुए जन आंदोलन - man kee baat se khade hue jan aandolan
पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात के जरिए कितने की आंदोलन खड़े हुए. 'मन की बात' ( man kee baat ) जिस विषय से जुड़ा, वो जन आंदोलन बन गया. खिलौनों की इंडस्ट्री को फिर से स्थापित करने का मिशन मन की बात से ही शुरू हुआ था. हमारे भारतीय श्वान यानी देसी डॉग्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने की शुरुआत भी मन की बात से ही शुरू हुई थी. इसके साथ ही गरीब और छोटे दुकानदारों से झगड़ा न करने की मुहिम भी शुरू की गई थी. ऐसे हर प्रयास समाज में बदलाव का कारण बने हैं.
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें