बाड़मेर / Barmer news : ट्रक मे परिवहन करते 325 कार्टुन अंग्रेजी शराब कीमतन 20 लाख रूपये के बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
325-cartons-of-English-liquor-worth-Rs-20-lakh-recovered-while-transporting-in-truck |
ट्रक मे परिवहन करते 325 कार्टुन अंग्रेजी शराब कीमतन 20 लाख रूपये के बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 14 मई 2023 ) बाड़मेर में जिले के गुडामालानी और पचपदरा थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर दो ट्रकों से पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही गुड़ामालानी पुलिस द्वारा 4 दिनो मे अवैध अग्रेजी शराब से भरा दुसरा ट्रक जब्त करने में सफलता
ट्रक मे परिवहन करते 325 कार्टुन अंग्रेजी शराब कीमतन 20 लाख रूपये के बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार । शनिवार रात जिले की पिछले 4 दिनों में जिला पुलिस की टीम ने 70 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थ/ शराब की धरपकड़ एवं अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुभाषचंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री शुभकरण वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन मे श्री रमेश कुमार ढाका निपु थानाधिकारी गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी व गांधव चौकी प्रभारी श्री जालमसिंह हैडकानि मय पुलिस पार्टी द्वारा संयुक्त नाकाबंदी के दौरान ट्रक नम्बर PB 11 BY 1460 को दस्तयाब कर वाहन में पराली घास की गाठों के नीचे छुपाकर पंजाब से गुजरात ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब से भरे कुल 325 कार्टुन जिसमे 225 कार्टुन मेक्डोवल विस्की बोतल के तथा 100 कार्टुन मेक्डोवल विस्की पव्वो के किमतन करीब 20 लाख रूपये के बरामद कर दो मुलजिमानो को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
थानाधिकारी गुड़ामलानी मय जाब्ता एवं गांधव चौकी प्रभारी मय जाब्ता द्वारा गांधव पुल पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक नम्बर PB 11 BY 1460 को दस्तयाब कर वाहन की तलाशी लेने पर अन्दर पराली घास की गाठों के नीचे छुपाकर पंजाब से गुजरात ले जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से भरे कुल 325 कार्टन मेक्डोवल विस्की के जिसमे कुल 2700 बोतल व 4800 पव्वे किमतन करीब 20 लाख रूपये की बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। मुलजिम लखविन्द्रसिंह पुत्र श्री बलदेवसिंह जाति मजवी सिख उम्र 23 साल पैशा ड्रावरिग निवासी बलौना कॉलोनी बलौना पुलिस थाना सदर जिला फाजिलका पंजाब व राकेश कुमार पुत्र श्री मोतीलाल जाति नाई उम्र 27 साल पैशा खेती निवासी बनावली पुलिस थाना भटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में श्री जालमसिंह हैडकानि 361 प्रभारी पुलिस चौकी गांधव की विशेष भुमिका रही। ज्ञात रहे आज से 4 दिन पुर्व दिनांक 10 मई को भी पुलिस थाना गुड़ामालानी व डीएसटी टीम द्वारा एक ट्रक मे गुजरात ले जा रहे 575 कार्टन अंग्रेजी शराब के जब्त किये गये थे।
पुलिस टीम -
1. श्री रमेश कुमार ढाका निपु थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी
2. श्री हर्षाराम हैडकानि 712 पुलिस थाना गुडामालानी
3. श्री जालमसिंह हैड कानि. 361 प्रभारी गांधव चौकी
4. श्री आसुराम कानि 63 पुलिस थाना गुडामालानी
5. श्री श्यामदान कानि 1514 पुलिस थाना गुडामालानी
6. श्री रविप्रकाश कानि 1637 पुलिस थाना गुडामालानी
7. श्री सालार खां कानि. 258 गांधव चौकी
8. श्री दुर्गाराम कानि. 1504 गांधव चौकी
9. श्री नाथूसिंह चालक कानि 1349 पुलिस थाना गुडामालानी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें